IND W vs NZ W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया और स्मृति मंधाना व प्रतिका रावल की शतकीय साथ ही जेमिमा रोड्रिग्स की तेज अर्धशतकीय पारी के दम पर 49 ओवर में 3 विकेट पर 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

ये भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी साबित हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता था और फिर भारत को पहले बैटिंग करने को कहा। भारतीय टीम ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और गजब की बैटिंग करते हुए कीवी टीम के सामने बड़ा स्कोर बना डाला। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 341 रन का टारगेट मिला है। इस मैच को बारिश की वजह से 49-49 ओवर का कर दिया गया था।

स्मृति-प्रतिका ने लगाए शतक, जेमिमा ने खेली तूफानी पारी

इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत स्मृति और प्रतिका ने की और दोनों ने टीम के लिए शतकीय पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 212 रन की मजबूत साझेदारी हुई और इसका फायदा बाद के बल्लेबाजों को मिला और भारत का स्कोर 340 तक पहुंचा। मंधाना ने इस मैच में 95 गेंदों पर 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से 109 रन की बेहतरीन पारी खेली जबकि प्रतिका ने 134 गेंदों पर 122 रन बनाए और इस दौरान 2 छक्के और 13 चौके भी जड़े।

लय में लौटीं जेमिमा रोड्रिग्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ जेमिमा ने अपनी फॉर्म में वापसी कर ली जो पहले काफी खराब फॉर्म में चल रही थीं। जेमिमा ने अपना अर्धशतक इस मैच में 38 गेंदों पर पूरा किया और फिर उन्होंने मैच समाप्त होने तक भारत के लिए 55 गेंदों पर नाबाद 76 रन की पारी खेली और इस दौरान 11 चौके भी लगाए। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 11 गेंदों पर 10 रन बनाए जबकि ऋचा घोष 4 रन बनाकर नाबाद रहीं। न्यूजीलैंड के लिए एमिला केर, रोजमेरी मैयर, सूजी बेट्स ने एक-एक विकेट लिए।