Women’s Asia Cup T20 Tournament 2024: मोहम्मद शमी और आईसीसी की आलोचना करने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भारतीय महिला क्रिकेटर्स खासकर शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और स्मृति मंधाना की तारीफ की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वुमन्स एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के मुकाबलों की समीक्षा और संभावना के दौरान शेफाली, ऋचा के अलावा श्रीलंका की चमारी अटापट्टू की बहुत तारीफ की।

भारत बनाम नेपाल मैच के प्रिव्यू के दौरान बासित अली ने उम्मीद जताई कि नेपाल के खिलाफ मैच में भारत की ओर से शेफाली वर्मा या स्मृति मंधाना शतक लगाएंगी। उन्होंने ऋचा घोष को नंबर 6 की जगह नंबर तीन पर भेजने की भी सलाह दी।

शेफाली या मंधाना में कोई एक लगाएगा शतक: बासित अली

बासित अली ने कहा, ‘आज इंडिया वर्सेज नेपाल का मैच है। नेपाल इतनी अच्छी टीम नहीं है। शेफाली वर्मा या मंधाना में से आज किसी एक को 100 करना चाहिए या फिर नीचे नंबर 6 की जगह नंबर 3 पर भेजकर ऋचा घोष से पावर हिटिंग कराएं। भारत को 200 रन करने चाहिए और पहले बल्लेबाजी चुनें (टॉस जीतने पर), गेंदबाजी नहीं।’

हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा पाकिस्तान: बासित अली

पाकिस्तान बनाम यूएई के बीच होने वाले मैच को लेकर बासित अली ने कहा, ‘पाकिस्तान अगर हारता भी है तो बहुत संभावना कि सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, क्योंकि एवरेज (नेट रनरेट) पर बात आएगी और एवरेज में पाकिस्तान बहुत अच्छा होगा। भारत ने जिस अंदाज में यूएई को 78 रन से हराया था तो रनरेट उनका कम ही हुआ होगा।’

बासित अली ने कहा, ‘एशिया कप में 3-4 बैटर नजर आईं हैं, जैसे अटापट्टू, हमारे यहां एक बैटर है मुनीबा। इंडिया में ऋचा घोष, शेफाली वर्मा, मंधाना। ये वे बैटर हैं, जो नजर आईं हैं इस टूर्नामेंट में और पहले से भी खेलती हुईं आ रही हैं। कोई नई बच्चियां तो नहीं हैं। ऋचा घोष को भले ही मैंने पहली दफा देखा था। ऋचा घोष, शेफाली वर्मा और अटापट्टू में एक चीज बड़ी कॉमन है कि ये थोड़ी सी हैवी हैं। जिसके वजह से इनके स्ट्रोक्स में बहुत पावर है। आप देखें आराम से छक्के मारती हैं। अटापट्टू ने जिस तरह हिटिंग की है, टॉप क्लास।’