England Women vs India Women, 2nd T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 24 रन से हरा दिया। भारत ने इस सीरीज के पहले दो मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड पर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर की अर्धशतकीय पारी का रहा।
इस मैच में भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर ने की जो पहले मैच में नहीं खेल पाईं थीं। दूसरे मैच में अमनजोत को उनकी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन ही बना पाई।
जेमिमा-अनमजोत की अर्धशतकीय पारी
दूसरे मैच में भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना 13 रन जबकि शेफाली वर्मा 3 रन बनाकर आउट हो गईं तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी निराश किया और वो महज एक रन बनाकर आउट हो गईं। पहली पारी में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आईं जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर 63 रन बनाए और इस दौरान एक छक्का और 9 चौके भी लगाए जबकि अमनजोत कौर ने 40 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली। रिचा घोष ने भी 20 गेंदों पर 6 चौकों के साथ नाबाद 32 रन बनाए।
टैमी ब्यूमोंट ने लगाया अर्धशतक
इंग्लैंड को जीत के लिए 182 रन का टारगेट मिला था और इस टीम के लिए टैमी ब्यूमोंट ने शानदार पारी खेलते हुए 35 गेंदों पर एक छ्क्का और 8 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं। कप्तान सिल्वर ब्रंट 13 रन पर ही आउट हो गईं जबकि एमी जोन्स ने 27 गेंदों पर 32 रन बनाए। सोफी एक्लेस्टोन ने 23 गेंदों पर 35 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन इंग्लैंड के जीत नहीं मिली। भारत की तरफ से श्री चरणी ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए दिप्ती और अमनजोत कौर को एक-एक सफलता मिली।