भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार (22 जुलाई) को मैदान पर अपने व्यवहार के कारण सुर्खियां बटोरीं। ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने के बाद हरमनप्रीत आपा खो बैठीं और बल्ला स्टंप में दे मारा। मामला भारतीय पारी के 34वें ओवर का है, जब हरमनप्रीत ने नाहिदा अख्तर के खिलाफ स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया और गेंद उनके पैड से लगकर स्लिप की ओर चली गई।
नाहिदा और बांग्लादेश के अन्य खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी। कौर इस फैसले से नाराज हो गईं और उन्होंने अपना बल्ला स्टंप्स पर मारा। पवेलियन लौटते समय उन्होंने अंपायर की ओर इशारा किया कि बल्ले से लगने के बाद गेंद पैड पर लगी थी। बता दें कि बांग्लादेश और भारत के महिला वनडे सीरीज में डीआरएस नहीं है, ऐसे में हरमनप्रीत कौर को पवेलियन लौटना पड़ा। हरमनप्रीत पर गुस्सा दिखाने के लिए कार्रवाई तय है। उनपर जुर्माना लग सकता है। वह 21 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुईं।
मैच टाई रहा
भारत और बांग्लादेश तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच टाई रहा। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 225 रन बनाए। भारतीय टीम 49.3 ओवर में 225 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से हरलीन देओल ने 77, ओपनर स्मृति मंधाना ने 59 और जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया।
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने से चूक गई
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने से चूक गई। टीम ने पहला मैच जीतकर इतिहास रचा था। भारत के खिलाफ पहली वनडे मैच में उसे जीत मिली थी। ऐसे में टीम तीसरा मैच जीतती तो पहली बार भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतती। दूसरा मैच टीम इंडिया जीती थी। सीरीज 1-1 से बराबर रहा। इससे पहले टी20 सीरीज टीम इंडिया जीती थी।