IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तगड़ी पारी खेली और वो भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में (महिला और पुरुष क्रिकेट में) सबसे तेज गति से 5000 रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं।
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज गति से रन बनाए और 80 रन की अपनी पारी के दौरान विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहीं जो भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गति से 5000 रन बनाने वाले बैटर थे, लेकिन अब स्मृति उन्हें पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गईं हैं।
मंधाना ने तोड़ डाला विराट कोहली का रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन सिर्फ 112 पारियों मे पूरे कर लिए जबकि पुरुष वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से विराट कोहली ने 114 पारियों में 5000 रन बनाने का कमाल किया था। कोहली भारत की तरफ से पुरुष क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले बैटर थे, लेकिन ओवरऑल अब भारत की तरफ से महिला और पुरुष वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाली बैटर मंधाना बन गईं और विराट कोहली दूसरे नंबर पर आ गए।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने वनडे में 5000 रन 118 पारियों में पूरे किए थे। स्मृति अब ना सिर्फ भारतीय महिला वनडे क्रिकेट बल्कि ओवरऑल महिला वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाली बैटर बन गई हं। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पारी के दौरान एक कैलेंडर साल में 1000 रन बनाने का भी कमाल कर दिया।
सबसे कम पारियों में वनडे में 5000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी (महिला व पुरुष)
112 पारी – स्मृति मंधाना
114 पारी – विराट कोहली
118 पारी – शिखर धवन