IND W vs AUS W: भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की धाकड़ ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में इतिहास रच दिया। उन्होंने 50 गेंदों पर शतक लगाया और भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में (पुरुष और महिला दोनों वर्ग में) वो सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं।

भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में इससे पहले सबसे तेज शतक लगाने का कमाल विराट कोहली ने 12 साल पहले यानी साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था, लेकिन अब स्मृति ने इसी टीम के खिलाफ भारत के लिए वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का कमाल किया और कोहली को पीछे छोड़ दिया।

स्मृति मंधाना ने कोहली को छोड़ा पीछे

विराट कोहली भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कमाल सिर्फ 52 गेंदों पर किया था, लेकिन अब स्मृति मंधाना ने इसी टीम के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों पर शतक लगाते हुए कोहली को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 गेंदों पर भारत के लिए शत लगाया था।

वनडे में भारत के लिए सबसे तेज शतक

50 गेंद – स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया
52 गेंद – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
60 गेंद – वीरेंद्र सहवाग बनाम न्यूजीलैंड
61 गेंद – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया

टैमी ब्यूमोंट से आगे निकली मंधाना

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 गेंदों पर 125 रन की पारी खेली और 5 छक्के व 17 चौके भी लगाए। वो अब वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में सूजी बेट्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गईं। उन्होंने टैमी ब्यूमोंट को पीछे छोड़ दिया।

महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक

15 – मेग लैनिंग
13 – सुजी बेट्स
13 – स्मृति मंधाना
12 – टैमी ब्यूमोंट

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक

17 – मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
16 – स्मृति मंधाना (भारत)
14 – सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
14 – टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)
13 – शार्लेट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)
12 – चमारी अथापथु (श्रीलंका)
12 – हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)
12 – क्लियर टेलर (इंग्लैंड)