भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। 2005 और 2017 के बाद तीसरी बार भारत ने फाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्स की शतकीय पारी और टीम इंडिया के साहसी प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया। इस मुकाबले में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 338 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। उसके बाद भारत ने 339 रन चेज करते हुए इतिहास रच दिया।
IND vs AUS 2nd T20I Match LIVE Streaming Telecast Details
फीबी लिचफील्ड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 119 रन की पारी खेली तो जवाब में जेमिमा रोड्रिक्स ने 127 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेल दी। इतना ही नहीं इसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट के सफल रन चेज के रिकॉर्ड को भारत के खिलाफ बनाया था, अब उसी रिकॉर्ड को भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही तोड़ दिया। ऐसे कई बड़े रिकॉर्ड इस मुकाबले में बने एक-एक करके जानते हैं सभी आंकड़े।
पुरुष क्रिकेट में भी नहीं हुआ ऐसा
अगर महिला और पुरुष दोनों वनडे वर्ल्ड कप के नॉक आउट की बात करें तो यह पहला मौका था जब 300 प्लस का लक्ष्य चेज किया गया है। आखिरी बार 2015 पुरुष वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 298 रन का लक्ष्य चेज किया था। अब क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टीम ने ऐसा कारनामा किया और 300 से अधिक का लक्ष्य नॉक आउट मैच में हासिल करके जीत दर्ज की। वहीं भारतीय टीम का यह वनडे में सबसे सफल रन चेज है और महिला वनडे के इतिहास का भी सबसे सफल चेज बन गया है।
IND vs AUS 2nd T20I Match LIVE Scorecard: Watch Here
महिला वनडे के सबसे सफल रन चेज
- 339 – IND-W vs AUS-W, नवी मुंबई (डीवाई पाटिल), 2025 वर्ल्ड कप
- 331 – AUS-W vs IND-W, विशाखापत्तनम, 2025 वर्ल्ड कप
- 302 – SL-W vs SA-W, पोटचेफस्ट्रूम, 2024
जेमिमा रोड्रिग्स ने रचा इतिहास
जेमिमा रोड्रिग्स अब महिला वनडे क्रिकेट के नॉकआउट चरण में रन चेज करते हुए शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बनी हैं। उनसे पहले इंग्लैंड की कप्तान नेट सीवर ब्रंट ने 2022 फाइनल में 148 रन की नाबाद पारी खेली थी। जबकि नॉकआउट चरण में वह हरमनप्रीत कौर के बाद शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय बैटर हैं। हरमन ने 2017 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली थी।
एक महिला वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन
- 781 – IND-W vs AUS-W, दिल्ली, 2025
- 679 – IND-W vs AUS-W, नवी मुंबई (डीवाई पाटिल), 2025 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
- 678 – ENG-W vs SA-W, ब्रिस्टल, 2017 वर्ल्ड कप
- 661 – IND-W vs AUS-W, विशाखापत्तनम, 2025 वर्ल्ड कप
- 651 – IND-W vs SA-W, कोलंबो, 2025
8 साल बाद वनडे विश्व कप में हारी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप में आखिरी बार 2017 में हारी थी। उस वक्त भी सेमीफाइनल में भारत ने ही ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। एक बार फिर से भारतीय टीम ने 15 मैचों से लगातार अजेय रही कंगारू टीम के विजय रथ को रोक दिया। अब भारत का सामना 2 नवंबर को फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों ने एक बार भी महिला वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। यानी इस बार दुनिया को महिला क्रिकेट में नया विश्व चैंपियन मिलने वाला है।
