भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला पर्थ के वाका स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 298 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 45.1 ओवर में 215 रन बनाए और पूरी टीम आउट हो गई। इस मैच में भारत को 83 रन से हार मिली।
भारत को आखिरी वनडे मैच में भी कंगारू टीम ने हरा दिया और 3 मैचों की वनडे सीरीज में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। आखिरी मैच में मंधाना की शतकीय पारी के बाद कुछ उम्मीद जरूर जगी थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाज बिखर गए और पूरी टीम 215 पर सिमट गई। तीसरे वनडे मैच में कंगारू गेंदबाज गार्डनर ने गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके।
स्मृति मंधाना ने लगाया शतक
भारत की तरफ से इस मैच में ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 109 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 रन बनाए। इसके अलावा हरलीन देओल ने 39 रन तो वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 रन की पारी खेली। भारत के खिलाफ इस मैच में एश्ले गार्डनर ने गजब की गेंदबाजी की और 10 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका।
एनाबेल सदरलैंड ने खेली 110 रन की पारी
ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 110 रन (95 गेंद, 9 चौके और 4 छक्के) की पारी खेली। उनके अलावा एश्ले गार्डनर ने 50 और तहालिया मैक्ग्रा ने 56 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी ने 4 विकेट लिए। एक विकेट दीप्ति शर्मा ने झटका। एनाबेल सदरलैंड रन आउट हुईं। एनाबेल सदरलैंड को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ इस वनडे सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
27वां ओवर का खेल हो गया है और ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं। एश्ले गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड के बीच पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। भारत को अब विकेट की तलाश है ताकि मैच में वापसी कर सके।
22वें ओवर में रेणुका सिंह ने 10 रन दिए। ओवर की पहली गेंद पर सदरलैंड ने एक्सट्रा कवर पर छक्का लगाया। वहीं पांचवीं गेंद पर मिड ऑन और मिड ऑफ पर चौका जमाया।
19वें ओवर में अरुंधति रेड्डी ने मेडन ओवर डाला। ओवर की आखिरी गेंद पर एश्ले गार्डनर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की और अंपायर ने आउट दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने रिव्यू लिया। रिव्यू में दिखा कि एश्ले नॉआउट थी।
17वें ओवर में एक बार फिर अरुंधति रेड्डी ने अटैक किया। इस बार बेथ मूनी उनका शिकार बनी। मूनी पहली गेंद को डिफेंड करने की कोशिश कर रही थी लेकिन गेंद बाहरी किनारे पर लगकर विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों में गई। मूनी ने 14 गेंदों में 10 रन बनाए।
तितास साधु ने 14वें ओवर में छह रन दिए. वहीं अगले ओवर में अरुंधति रेड्डी ने एक बार फिर टीम इंडिया को सफलता दिलाई। उन्होंने एलिस पैरी को बोल्ड किया जो कि केवल 14 ही गेंद खेल पाई थी। पैरी चार बन बनाकर लौटी।
अरुंधति रेड्डी ने एक ही ओवर में दोनों ओपनर को वापसी का रास्ता दिखाया। वॉल के बाद उन्होंने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर फिबी लिचफील्ड को भी आउट किया। लिचफील्ड के बल्ले पर गेंद लगी और ऋचा ने कैच लपका। अंपायर ने पहले आउट नहीं दिया। भारत ने रिव्यू लिया और लिचफील्ड को जाना पड़ा। उन्होंने 33 गेंदों में 25 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया का लाइव स्कोर – 60/2 (11 ओवर)
11वें ओवर की पहली ही गेंद पर अरुंधति रेड्डी ने भारत को पहली सफलता दिलाई। वॉल ने ड्राइव की कोशिश की। गेंद और पैड के बीच गैप था। इसी गैप से गेंद स्टंप्स पर जा लगी। पिछले मैच में शतक लगाने वाली वॉल ने 30 गेंदों में 26 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी सधी हुई बल्लेबाजी कर रही है। जॉर्जिया वॉल ने 29 गेंदों में 26 रन बनाए हैं वहीं फीबी लिचफील्ड ने 25 रनों बना लिए हैं। भारतीय टीम को ब्रेक थ्रू की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया का लाइव स्कोर – 57/0 (9 ओवर)
छह ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36 रन तक पहुंच गया है। भारतीय गेंदबाज दबाव में नजर आ रहे हैं। सातवें ओवर में रेणुका ठाकुर ने 10 रन दिए। ओवर की पांचवीं गेंद पर लिचफील्ड ने मिड ऑफ पर चौका लगाया।
ऑस्ट्रेलिया का लाइव स्कोर – 36/0 (7 ओवर)
दूसरा ओवर में साइमा ठाकोर ने डाला और केवल एक रन दिया। तीसरे ओवर में रेणुका ने भी 1ही रन दिया। वहीं चौथे ओवर में 14 रन आए। इस ओवर में दो वाइड गेंद रही।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर – 26/0
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पहला ओवर रेणुका सिंह ठाकुर ने डाला। इस ओवर में उन्होंने 10 रन दिए थे। ओवर में जॉर्जिया वॉल ने 2 चौके लगाए। चौथी गेंद पर उन्होंने पॉइंट पर और अगली गेंद पर कट करते हुए चौका जमाया।
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी, तितास साधु
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलिसे पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्रा (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शट
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा।
