ICC Womens World Cup 2025, Australia Women vs India Women, 2nd Semi-Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम की मध्यक्रम के बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने अपनी टीम के लिए बेहद अहम वक्त पर क्या खूब बैटिंग की और शतकीय पारी खेली। भारत ने इस मैच में अपने पहले दो विकेट 59 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद जेमिमा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ भारतीय पारी को संभालने का काम किया।

इस मैच में जेमिमा की नाबाद 127 रन की पारी के दम पर भारत ने वनडे क्रिकेट इतिहास साथ ही महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया और फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका के साथ होगा। भारत को जीत के लिए 339 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 48.3 ओवर में 5 विकेट पर 341 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया। फाइनल मैच अब 2 नवंबर को खेला जाएगा।

जेमिमा ने लगाया महिला वनडे वर्ल्ड कप का पहला शतक

जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया साथ ही ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में उनका पहला शतक रहा। इसके अलावा जेमिमा के वनडे क्रिकेट करियर का ये तीसरा शतक रहा। वनडे क्रिकेट में जेमिमा ने अपना तीसरा शतक अपने 58वें मैच में लगाया। जेमिमा ने इस मैच में 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 127 रन की पारी खेली और भारत को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटीं।

जेमिमा ने 115 गेंदों पर पूरा किया शतक

जेमिमा ने इस मैच में मैदान पर आने के बाद कंडीशन के मुताबिक बैटिंग की और वो अपनी पारी के दौरान कहीं भी जल्दबाजी में नजर नहीं आईं। उन्होंने अपनी पारी को धीरे-धीरे संवारने का काम किया और पिछले मैच में अपनी पाई फॉर्म को जारी रखा और इस मैच में शतक जड़ दिया। जेमिमा ने इस मैच में अपना शतक 115 गेंदों पर पूरा किया।

हरमनप्रीत कौर ने खेली 89 रन की पारी

हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 88 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 10 चौके भी लगाए। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में तीसरे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिग्स के साथ शानदार साझेदारी भी की। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच इस मैच में 156 गेंदों पर 167 रन की साझेदारी हुई। हरमनप्रीत कौर की पारी का अंत सदरलैंड की गेंद पर हुआ और उनका कैच एश्ले गार्डनर ने लपका।