Womens World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कड़े मुकाबले में सेमीफाइनल में 5 विकेट से हरा दिया और फाइनल में पहुंच गई। भारत के लिए 339 रन के टारगेट को चेज करना बड़ा ही मुश्किल लक्ष्य था, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की पारी से ये संभव हो गया।
पहली बार फाइनल में होगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर
भारत इस वर्ल्ड कप के फाइनल में है जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका के साथ होगा जो पहली बार फाइनल में पहुंची है। वहीं भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में खेलेगा।
महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 1973 में हुई थी और भारत ने एक बार भी चैंपियन बनने का गौरव हासिल नहीं किया है। अब भारत के पास अपनी धरती पर पिछले 52 साल का सूखा खत्म करने का शानदार मौका है। भारत के लिए सबसे बड़ी बाधा ऑस्ट्रेलिया की टीम ही थी जिसे टीम इंडिया ने पार कर लिया और भारत ने जिस तरह से सेमीफाइनल में खेला है वो साउथ अफ्रीका को हरा सकती है।
भारत के पास 52 साल का सूखा खत्म करने का मौका
भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2005 और फिर साल 2017 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने भारत के सपनों पर पानी फेर दिया था। अब भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 2025 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में है और इस टीम के पास पहली बार खिताब जीतने का शानदार अवसर है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच अब 2 नवंबर को खेला जाएगा।
