IND W vs AUS W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम अपना चौथा लीग मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच विखाशापत्तनम में 12 अक्टूबर यानी रविवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजर हरमनप्रीत कौर की नेतृत्व में वापसी पर होगी जिसे पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों हार मिली थी।
भारत की नजर वापसी पर
भारत ने अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें उसे पहले 2 मैचों में जीत मिली थी, लेकिन तीसरे मैच में प्रोटियाज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को खराब फील्डिंग और अहम वक्त पर खराब गेंदबाजी का खमियाजा हार के रूप में भुगतना पड़ा था और भारत को अपनी इस कमी पर काम करने की जरूरत होगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी डिफेंडिंग चैंपियन है और इस टीम ने अब तक खेले 3 मैचों में से 2 मैच जीते हैं जबकि एक मैच का नतीजा बारिश की वजह से नहीं निकल पाया था और ये टीम 5 अंक के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर है। भारत अभी तीसरे नंबर पर है और कंगारू टीम को हराने के बाद इस टीम की स्थिति अंकतालिका में और मजबूत हो जाएगी।
भारतीय बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत की परेशानी इस टीम की बल्लेबाजी रही है और खास तौर पर टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ज्यादा अच्छा नहीं कर पा रहे हैं। स्मृित मंधाना, प्रतिका रावल, हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल या फिर जेमिमा रोड्रिग्स को जिम्मेदारी से बैटिंग करनी होगी और स्कोर बोर्ड पर रन जुटाने की जिम्मेदारी निभानी होगी। क्रांति गौड़ अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं, लेकिन दबाव के समय वो बिखर जाती हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मजबूत प्लेइंग इलेवन का साथ उतरना होगा जिससे की टीम को जीत मिले।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन शट।