ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का सोमवार, 25 दिसंबर को ऐलान हो गया। हरमनप्रीत कौर दोनों टीमों की अगुआई करेंगी। श्रेयंका पाटिल, सायका इशाक, मन्नत कश्यप और तितास साधु को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। वहीं स्नेह राणा और हरलीन देओल केवल वनडे टीम में हैं। कनिका अहुजा और मिनू मणि को केवल टी20 में चुना गया है। बाकी दोनों टीमों में 14 खिलाड़ी वही हैं।
भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है। उनसे रविवार को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया। इससे पहले उसने इंग्लैंड को हराया था। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम वनडे और टी20 सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाना चाहेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेली जाएगी। 28 दिसंबर, 2023 को शुरू होगी।
कहां होंगे मैच
अगले दो वनडे क्रमशः 30 दिसंबर, 2023 और 02 जनवरी, 2024 को खेले जाएंगे। इसके बाद नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडिय में टी20 सीरीज खेली जाएगी। 05 जनवरी, 2024, 07 जनवरी, 2024 और 09 जनवरी, 2024 को तीन टी20 मैच यहां खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में।

भारत की एकदिवसीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सायका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देओल।
भारत की टी20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सायका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।
