टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है। 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया। इस टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के स्क्वाड में थे। इसके अलावा 4 खिलाड़ी ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर भारतीय के साथ गए थे।

बेरिल तूफान के कारण भारतीय टीम बारबाडोस में फंसी हुई है। ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे पर शिवम दुबे, संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह और खलील अहमद की उपलब्धता पर सवाल है। दो रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और आवेश खान पहले ही भारत लौट चुके हैं। 6 जून से सीरीज होने है तो टीम को दौर पर 3 या 4 जून तक पहुंचना होगा।

आईपीएल में धूम मचाने वाले खिलाड़ियों का चयन

बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ को वापस आने में 1-2 दिन का समय लगेगा। स्वदेश लौटने पर वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न भी होगा। ऐसे में उनके जिम्बाब्वे दौरे पर जाने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस सीरीज में युवा आईपीएल स्टार्स अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और तुषार देशपांडे को पहली बार सीनियर टीम में मौका मिला है।

वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच

ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए और बीसीसीआई ने उनकी जगह शिवम दुबे को टीम में शामिल किया। राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच के पद से हटने के बाद वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच के तौर पर में टीम के साथ जिम्बाब्वे जाएंगे। सीरीज के सभी मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।