India vs Zimbabwe 4th T20I Match: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20आई सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे से हरारे में खेला जाएगा। अब तक इस सीरीज के तीन मैचों आयोजन किया जा चुका है और इसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है। अब भारत अगर चौथा मैच जीत लेता है तो वो इस सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना लेगा।
भारत को इस सीरीज के पहले मैच में हार मिली थी, लेकिन इसके बाद भारत ने लगातार दो मैच जीते और शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जिम्बाब्वे के मुकाबले काफी मजबूत दिख रही है। अब चौथे मैच में भारत की तरफ से आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को मौका दिया जा सकता है जिससे कि उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर एक्सपोजर मिल सके और भविष्य के लिए उन्हें इस मैच के जरिए टेस्ट भी किया जा सकता है।
आवेश खान को मिल सकता है आराम, तुषार की हो सकती है एंट्री
जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे मैच की प्लेइंग इलेवन में आवेश खान की जगह प्लेइंग इलेवन में तुषार देशपांडे को शामिल किया जा सकता है जिन्होंने आईपीएल में अब तक सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने आईपीएल 2024 में खेले 13 मैचों में 17 विकेट लिए थे जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले 8 मैचों में 16 सफलता अर्जित की थी। इसके अलावा चौथे मैच की प्लेइंग इलेवन में फिर से रियान पराग और ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ सकता है। चौथे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शायद ये एकमात्र बदलाव किया जाए। इसके अलावा अन्य कोई बदलाव संभव नहीं दिख रहा है।
भारत की पारी की शुरुआत कप्तान शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल करेंगे जबकि तीसरे नंबर पर एक बार फिर से दूसरे मैच में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा आएंगे। चौथे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ खेलेंगे जिनके लिए ये सीरीज काफी अच्छा जा रहा है। संजू सैमसन के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा जो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे और विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी भी संभालेंगे। शिवम दुबे का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है इसके बावजूद वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने रह सकते हैं जबकि रिंकूं सिंह टीम में होंगे। स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम में वाशिंगटन सुंदर के साथ रवि बिश्नोई होंगे जबकि खलील अहमद और तुषार देशपांडे तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि दुबे टीम में पांचवें गेंदबाज होंगे।
चौथे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।
चौथे टी20 मैच के लिए जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन
तदिवनाशे मारुमानी, वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा।