कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के फिरकी के जादू के बाद सलामी बल्लेबाज इशान किशन के अर्धशतक से भारत ने गुरुवार को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज पांच विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी फील्डिंग भी कमाल की रही। खासतौर पर विराट कोहली जिन्होंने इस मुकाबले में शानदार कैच लपका।

विराट कोहली ने लिया शानदार कैच

विराट कोहली को हमेशा से ही अपनी फिटनेस और फुर्ती के लिए जाना जाता है और इसका बड़ा सबूत उन्होंने पहले वनडे में दिया। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी चल रही थी और 18वां ओवर करने की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को दी गई। उस समय क्रीज पर थे रोमारियो शेफर्ड। ओवर की चौथी गेंद पर शेफर्ड ने कड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, गेंद स्लिप की ओर गई। विराट कोहली बड़ा ही चौकन्ना होकर वहां खड़े थे। वह घुटने पर बैठे, दाई ओर झुके और एक हाथ से बेहद ही मुश्किल कैच लपका।

कोहली का कैच देख रोमारियो हुए हैरान

रोमारियो शेफर्ड को देखकर यकीन नहीं हो रहा था कि कोहली ने इतना मुश्किल कैच लपका। टीम इंडिया के खिलाड़ी भी कोहली के कैच को देखकर काफी हैरान रह गए और उन्होंने जमकर इसका जश्न मनाया। यह वेस्टइंडीज का छठा विकेट था। इसके बाद टीम की पारी बिखर गई और वह 114 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत ने हासिल की आसान जीत

बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप ने सिर्फ छह रन देकर चार जबकि बाएं हाथ के ही स्पिनर जडेजा ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 23 ओवर में 114 रन पर सिमट गई। शारदुल ठाकुर (14 रन पर एक विकेट), हार्दिक पंड्या (17 रन पर एक विकेट) और मुकेश कुमार (22 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया। इसके जवाब में भारत ने इशान (46 गेंद में 52 रन, सात चौके, एक छक्का) के अर्धशतक से 22.5 ओवर में ही पांच विकेट पर 118 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।