टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां वह 12 जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया 2019 के बाद कैरेबियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में अपने सबसे खास दोस्त के बारे में जिक्र किया है।

गेल से मिलेंगे विराट कोहली!

स्टार स्पोर्ट्स पर ‘फॉलो द ब्लूज’ कार्यक्रम में कोहली ने कहा है कि वह जब भी वेस्टइंडीज दौरे पर आते हैं तो क्रिस गेल से उनकी मुलाकात जरूर होती है और इस बार भी अगर गेल उपलब्ध हुए तो वह उनसे जरूर मिलेंगे। बता दें कि क्रिस गेल जमैका में रहते हैं और टीम इंडिया का जमैका में कोई मैच नहीं है।

पूरी टीम को आमंत्रित करते हैं गेल

विराट कोहली ने आगे कहा है कि मैं जब भी वेस्टइंडीज आता हूं तो क्रिस से जरूर मिलता हूं, मुझे इस बार भी यकीन है कि जब हम जमैका में होंगे तो निश्चित रूप से क्रिस के घर जाएंगे। विराट ने बताया है कि क्रिस हमेशा पूरी टीम को अपने घर आमंत्रित करते हैं और टीम को भी उनके घर पर समय बिताने का बहुत अच्छा मौका मिलता है।

पिछले दौरे पर भी गेल के घर गई थी टीम

विराट कोहली ने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि अगर वह शहर में हैं तो वह फिर से हमें आमंत्रित करेंगे। टीम का भी हर खिलाड़ी गेल को काफी प्यार करता है, हम पिछली बार जब उनके घर गए थे तो हमने बहुत अच्छा समय उनके घर पर बिताया था। कोहली ने गेल की तारीफ करते हुए कहा है कि वह (क्रिस गेल) बहुत ही विनम्र व्यक्ति है।

भारत-वेस्टइंडीज का शेड्यूल

बता दें कि एक महीने के इस दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होगा। टेस्ट और वनडे सीरीज रोहित शर्मा की कप्तानी में खेली जाएगी तो वहीं टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान होंगे। टी20 सीरीज 3 अगस्त से और वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी।