वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में चल रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को विराट कोहली के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। लंच सेशन के बाद भारतीय टीम जैसे ही बल्लेबाजी करने आई तो विराट कोहली के रूप में टीम को यह बड़ा झटका लगा। कोहली यहां शतक से चूक गए। उनकी पारी 76 रन पर समाप्त हुई। विराट का विकेट रहकीम कॉर्नवाल ने लिया।
विराट को मिला था दूसरा जीवनदान
आपको बता दें कि विराट कोहली को 72 के स्कोर पर उनकी इस पारी का दूसरा जीवनदान मिला था, लेकिन इस बार वह इसका फायदा नहीं उठा सके और 4 रन बाद ही अपना विकेट गंवा दिया। लंच के बाद टीम इंडिया जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो केमार रोच के ओवर में कोहली का कैच विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा ने ड्रॉप किया।
अर्द्धशतक से पहले भी छूटा था विराट का कैच
विराट कोहली को यह उनकी पारी का दूसरा जीवनदान था। इससे पहले विराट को 40 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था, जिसका फायदा उठाते हुए कोहली ने अर्द्धशतक पूरा किया। 119वें ओवर में जोमेल वारिकन की गेंद पर विराट कोहली ने शॉर्ट कवर में हवाई शॉट खेला। वहां वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट तैनात थे, लेकिन ब्रेथवेट ने कैच पकड़ने की बजाए ड्रॉप कर दिया। कोहली उस वक्त 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
भारत की पहली पारी 421/5 पर घोषित
बता दें कि डोमिनिका टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 425/5 पर घोषित कर दी है। विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद रवींद्र जडेजा (37) और इशान किशन (1) पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया। इसी के साथ पहली पारी में भारत ने 271 रन की बढ़त बना ली। तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत को यशस्वी जायसवाल (171) और अजिंक्य रहाणे (3) के रूप में दो झटके लग गए थे। लंच के तुरंत बाद ही विराट कोहली भी आउट हो गए।