वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने मिलकर संकट से बाहर निकालने का काम किया। एक समय भारत 182 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुका था, लेकिन पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपना स्कोर 4 विकेट के ही नुकसान पर 288 रन कर लिया। कोहली और जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी हो गई।

विराट ने दिया विकेटकीपर को जवाब

क्वींस पार्क में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन तक विराट कोहली 80 रन पर नाबाद रहे। 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे विराट कोहली ने पहले दिन बल्ले के साथ-साथ वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को मुंह से भी जवाब दिया। विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली विंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा को कुछ कहते नजर आ रहे हैं।

क्या कहा विराट कोहली ने?

वायरल वीडियो में विराट कोहली और जोशुआ के बीच हंसी-मजाक देखने को मिला। इस दौरान विराट कोहली ने जोशुआ को कुछ ऐसा जवाब दिया जो कि वायरल हो गया। दरअसल, विराट जब 67 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने जोशुआ से कहा, “मैं 2012 से ही डबल्स चुरा रहा हूं।” विराट की यह बात स्टम्प माइक में रिकॉर्ड हो गई।

कोहली ने 55 रन बनाए दौड़कर

बता दें कि विराट कोहली (87) ने क्वींस पार्क में अपनी पारी के दौरान 8 चौके लगाए। इस हिसाब से 32 रन उन्होंने बाउंड्री से जुटाए। वहीं बाकी के 55 रन उन्होंने दौड़कर ही बनाए, जिसमें से अधिकतर उनके डबल रन थे। विराट ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों और फील्डर्स को दौड़ा-दौड़ाकर थकाया। विराट ने अपनी पारी में 20 गेंदें लगातार डॉट की और फिर चौका लगाकर डॉट गेंद के क्रम को तोड़ा।

भारत को मिली थी शानदार शुरुआत

दूसरे टेस्ट में भारत को रोहित शर्मा (80) और यशस्वी जायसवाल (57) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी हुई। यशस्वी के रूप में भारत को पहला झटका लगा। इसके बाद शुभमन गिल (10) और अजिंक्य रहाणे (8) भी सस्ते में आउट हो गए। फिर क्रीज पर आए विराट और जडेजा ने मिलकर पारी को संभाला। कोहली ने इस दौरान अपना 30वां टेस्ट अर्द्धशतक पूरा किया।