वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया को मिली हार ने भारतीय फैंस के दिलों को तोड़ने का काम किया है। भारत की यह हार कितनी बड़ी थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 50-50 फॉर्मेट में दिसंबर 2019 के बाद यह पहली जीत हासिल की थी। भारत की इस शर्मनाक हार से पूर्व भारतीय बल्लेबाज वेंकटेश प्रसाद भी बहुत आहत हैं और उन्होंने भारतीय टीम की कड़ी आलोचना की है।

पूर्व क्रिकेटर ने खोला पुराना चिट्ठा

वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया के पुराने रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए कहा है कि टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दिया जाए तो पिछले कुछ समय के अंदर भारत दोनों फॉर्मेट में बहुत ही सामान्य रहा है। प्रसाद ने आगे कहा कि बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारे। पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में भी प्रदर्शन खराब रहा। न तो हम इंग्लैंड की तरह रोमांचक हैं और ना ही ऑस्ट्रेलिया की तरह आक्रामक हैं।

भारत सामान्य जश्न मनाने का आदी हो गया है- वेंकटेश

वेंकटेश प्रसाद ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारत पैसा और ताकत दोनों होने के बावजूद सामान्य जश्न मनाने का आदी हो गया है और हम चैंपियन टीमों से कोसों दूर हैं। हर टीम जीतने के लिए खेलती है और भारत भी ऐसा ही करता है, लेकिन उसका दृष्टिकोण और रवैया समय के साथ खराब प्रदर्शन का एक कारक है।

181 पर ऑल आउट हो गई थी टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 6 विकेट से हार गई थी। टीम इंडिया 40.5 ओवर में 181 रन पर ऑआउट हो गई थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था। जवाब में 182 रन के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर 37वें ओवर में ही हासिल कर लिया था।