Ind vs WI 2nd test match: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत मिली और डोमिनिका में पूरी तरह से मैच में स्पिनर का दबदबा दिखा। डोमिनिका में स्पिनरों का दबदबा देखते हुए इस बात की संभावना है कि दूसरे टेस्ट मैच में यानी पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय टीम अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में अतिरिक्त स्पिनर के तौर पर शामिल कर सकती है। अगर अक्षर पटेल को दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो इस बात की संभावना है कि तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम से बाहर किया जा सकता है। जयदेव उनादकट को पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और उन्होंने सिर्फ 9 ओवर गेंदबाजी की थी।
दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में अक्षर की हो सकती है एंट्री
वैसे रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए एक दुविधा यह भी है कि पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश होने की संभावना है और आसमान में मैच के दौरान बादल भी छाए रह सकते हैं। माना जा रहा है कि इससे सीमरों को फायद मिल सकता है तो अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया तीन सीमर दो स्पिनर या फिर दो सीमर तीन स्पिनर के कांबिनेशन के साथ मैदान पर उतरता है। दूसरे मैच में भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव की संभावना नजर आती है तो वहीं अन्य किसी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए ऐसा लगता नहीं है।
दूसरे मैच में भारत की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल करेंगे तो तीसरे नंबर पर शुभमन गिल होंगे। चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा उतरेंगे जबकि पांचवें नंबर पर टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंंगे। इशान किशन को पहली पारी में ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन इसके बावजूद वो दूसरे मैच में बतौर विकेटकीपर टीम में बने रह सकते हैं। ऑलराउंडर के रूप में टीम में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन होंगे तो वहीं जयदेव उनादकट और अक्षर पटेल में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मो. सिराज टीम की प्लेइंग इलेवन में बने रहेंगे। दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में 20 जुलाई से खेला जाएगा।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट/अक्षर पटेल, मो. सिराज।