वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई को डोमिनिका में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच से पहले अपनी फील्डिंग पर खास ध्यान दे रही है। इसको लेकर टीम ने खास तरह से प्रैक्टिस भी की है। बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है।

टीम ने की फील्डिंग की खास प्रैक्टिस

बीसीसीआई के इस वीडियो में विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएस भरत, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन और कोच राहुल द्रविड़ नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में भी लिखा है कि यह एक कलरफुल फील्डिंग प्रैक्टिस है। वीडियो में सभी खिलाड़ी एक घूमती हुई चीज को बार-बार पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

WTC Final से पहले भी की थी ऐसी प्रैक्टिस

बीसीसीआई के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक कलरफुल चीज को खिलाड़ी पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उसे पकड़ने वाला खिलाड़ी पहले अपना कलर चुन लेता है और उसके बाद उसी कलर के हिस्से को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। टीम इंडिया इस तरह की प्रैक्टिस WTC Final से पहले भी की थी, लेकिन WTC Final में भारत की लचर फील्डिंग देखी गई थी।

2019 के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर है टीम इंडिया

आपको बता दें कि भारत 2019 में आखिरी बार वेस्टइंडीज के दौरे पर गया था। उस दौरे पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया था। 2002 के बाद से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में सभी टेस्ट सीरीज जीती हैं। भारत ने 2002 के बाद से 8 टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज में खेली हैं। डोमिनिका में भारत ने 2011 में पहला और आखिरी टेस्ट मैच खेला था।