Suryakumar Yadav ODI Failure: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 2 महीने का वक्त और टीम इंडिया की परेशानी खत्म नहीं हो रही। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं। इस बीच टीम का मीडिल ऑर्डर परेशानी का सबब बन हुआ है। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए सबसे बड़ी समस्या सूर्यकुमार यादव हैं। टी20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचाने वाला बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में जूझता दिख रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी वह फेल रहे। अब सवाल यह है कि लगातार मौके गंवा रहे सूर्यकुमार यादव को क्या आगे मौका मिलेगा?
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सबकी निगाहें सूर्यकुमार यादव पर थी। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद उन्हें वनडे में लगातार मौका मिल रहा है, लेकिन वह फेल हो रहे हैं। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ वनडे सीरीज में वह 3 बार गोल्डेन डक हुए थे। इसके बाद भी उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों ही वनडे मैचों में उन्होंने निराश किया। अच्छी शुरुआत के बाद उन्होंने विकेट फेंका। इससे टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है।
सूर्यकुमार यादव होंगे ड्रॉप
सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 25 गेंद पर 3 चौके की मदद से 24 रन बनाए। उन्हें गुडाकेश मोटी ने आउट किया। पहले वनडे में 25 गेंद पर 19 रन बनाकर मोटी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे। वर्ल्ड कप के इतने करीब इस प्रदर्शन के कारण वह रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। न उन्हें टीम से बाहर करते बन रहा है और न खिलाना। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में उन्हें मौका मिलेगा या नहीं यह बड़ा सवाल है।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी बनी परेशानी का सबब
टीम इंडिया दूसरे वनडे में बगैर रोहित शर्मा और विराट कोहली के मैदान पर उतरी। इशान किशन को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। इशान किशन ने अर्धशतक जड़ा। जैसी ही शुभमन गिल और इशान आउट हुए। टीम इंडिया की पारी भरभरा गई। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में क्वालिफाई न कर पाने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने टीम इंडिया को पूरे 50 ओवर नहीं खेलने दिए। टीम 40.5 ओवर में 181 रन पर ऑल आउट हो गई।