सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के बेहतरीन प्लेयर हैं और वो इस बात को पूरी तरह से साबित भी कर चुके हैं, लेकिन जब बात वनडे प्रारूप की आती है तब वो पूरी तरह से फेल नजर आते हैं। वनडे फॉर्मेट में उन्हें अब तक 24 मैच खेलने का मौका मिला है, लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक निकले हैं और उनकी बेस्ट पारी इसमें 64 रन की रही है। पिछले 18 वनडे मैचों में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 34 रन रहा है। एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में खेलने का मौका मिला, लेकिन बेहद लो स्कोरिंग मैच में भी वो रन बनाने में कामयाब नहीं रहे और जल्दी आउट हो गए।

जर्सी बदली लेकिन नहीं बदली सूर्यकुमार की किस्मत

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन की जर्सी पहनी थी और पूरे मैच के दौरान वो उसी जर्सी में नजर आए थे। बेशक उन्होंने अपनी जर्सी इस मैच में बदल ली, लेकिन रन बनाने के मामले में उनकी किस्मत बिल्कुल भी नहीं बदली। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले मैच में 114 रन बनाए थे और जब शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। भारत को जीत के लिए ज्यादा बड़ा टारगेट नहीं मिला था और सूर्यकुमार के पास मौका था कि वो टीम को जीत दिलाते हुए वापस लौटते, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वो 25 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई थी गोल्डन डक की हैट्रिक

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच से ठीक पहले सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला था और उस सीरीज में उन्होंने गोल्डन डक की हैट्रिक लगाई थी। सूर्यकुमार के लिए वो सीरीज काफी खराब रहा था, लेकिन इसके बाद भी जब इंडीज टीम के खिलाफ खेलने का मौका आया तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। आखिर वनडे में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी सूर्यकुमार को भारतीय टीम मैनेजमेंट बार-बार क्यों आजमा रही है। संजू सैमसन टीम में मौजूद थे और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सूर्यकुमार के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 24 मैचों में 23.78 की साधारण औसत के साथ 452 रन बनाए हैं जिसमें एक भी शतक शामिल नहीं है।