भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का वो अंदाज देखने को मिला जो अब तक वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं दिख रहा था। सूर्यकुमार ने इस मैच में 44 गेंदों पर 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से 83 रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
सूर्यकुमार के आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 20 रन की पारी खेलकर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी। सूर्यकुमार यादव ने 4 छक्के लगाकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लिए और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया जबकि तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव के इस कीर्तिमान की बराबरी कर ली।
सूर्यकुमार ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव अब भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। इससे पहले रोहित शर्मा के नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज था जिन्होंने 84 पारियों में 100 छक्के पूरे किए थे, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव ने 49 पारियों में यह कमाल कर दिखाया है। वहीं ओवरऑल सूर्यकुमार यादव अब क्रिस गेल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं जिन्होंने 49 पारियों में 100 छक्के लगाए थे। सूर्यकुमार यादव के अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 51 मैचों में 101 छक्के हो गए हैं।
T20I में सबसे कम पारियों में 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
42 (पारी) – इविन लुईस
49 – सूर्यकुमार यादव
49 – क्रिस गेल
57 – कॉलिन मुनरो
70 – एरोन फिंच
72 – मार्टिन गप्टिल
84 – रोहित शर्मा
86 – ग्लेन मैक्सवेल
87 – इयोन मोर्गन
87 – जोस बटलर
T20I में रोहित से ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड सूर्यकुमार के नाम
सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 12वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। वो अब भारत की तरफ से टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए जबकि हिटमैन तीसरे नंबर पर चले गए। विराट कोहली इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
भारत के लिए T20I अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
विराट कोहली – 15
सूर्यकुमार यादव – 12
रोहित शर्मा- 11
शिखर धवन से आगे निकले सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव अब भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर आ गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में 83 रन का पारी खेलकर उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम कुल 1759 रन थे। भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम पर दर्ज है और दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं।
भारत की तरफ से T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
विराट कोहली- 4008 रन
रोहित शर्मा- 3853 रन
केएल राहुल- 2265 रन
सूर्यकुमार यादव- 1780 रन
शिखर धवन- 1759 रन
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारत को जीत के लिए 160 रन का टारगेट मिला था और टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज कर ली। इस मैच में 44 गेंदों पर 83 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला और उन्होंने महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा। सूर्यकुमार अब प्रोविडेंस में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए और महेला तीसरे नंबर पर खिसक गए।
प्रोविडेंस में उच्चतम व्यक्तिगत T20I स्कोर
100 रन (64 गेंद) महेला जयवर्धने बनाम जिम्बाब्वे 2010
83 रन (44 गेंद) सूर्यकुमार यादव बनाम वेस्टइंडीज 2023
81 रन(51 गेंद) महेला जयवर्धने बनाम न्यूजीलैंड 2010
तिलक वर्मा ने की सूर्यकुमार यादव की बराबरी
तिलक वर्मा ने तीसरे टी20 मुकाबले में 37 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से नाबाद 49 रन की पारी खेली और अपने अर्धशतक से सिर्फ एक रन से चूक गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों में 39, 51 और 49* रन की पारी खेली है। इसके बाद वो भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली तीन पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से सूर्यकुमार यादव की बराबरी करते हुए दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले नंबर पर 172 रन के साथ दीपक हुडा मौजूद हैं। इसके अलावा तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव के बाद अपनी पहली तीन T20I पारियों में 30+ स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
पहली तीन पारियों में भारत के लिए सर्वाधिक T20I रन
172 रन- दीपक हुडा
139 रन- सूर्यकुमार यादव/तिलक वर्मा
109 रन- गौतम गंभीर