IND vs WI: भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी में वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में पारी और 140 रन के बड़े अंतर से दिखा दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम एक बेहद कमजोर विरोधी टीम के रूप में नजर आई जिसे रौंदने में भारत को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। बतौर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की ये भारत में पहली जीत भी रही।

जडेजा ने किया शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन

भारत की इस बड़ी जीत में टीम के कई खिलाड़ियों को योगदान रहा जिसमें केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल रहे। राहुल, ध्रुव और जडेजा ने इस मैच में शतक लगाया तो वहीं सिराज ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच जडेजा रहे।

जडेजा ने इस मैच में पहली पारी मेंं नाबाद 104 रन की पारी खेली और पहली पारी में तो वो कोई भी विकेट नहीं ले पाए, लेकिन दूसरी पारी में जड्डू ने 4 विकेट झटके और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। जडेजा अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से राहुल, ध्रुव और सिराज जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए इस खिताब को अपने नाम किया।

जडेजा ने कर की द्रविड़ की बराबरी

जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और वो भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के साथ बन गए। राहुल द्रविड़ ने भी टेस्ट में 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 14 बार टेस्ट में ये खिताब अपने नाम किया था।