भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दमदार शुरुआत की। वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 150 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला साफ नजर आया। इसी कारण टीम के बाकी खिलाड़ी भी बहुत ज्यादा दबाव में नहीं दिखे थे। यही कारण है कि टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल मैदान पर डांस करते दिखाई दिए।

शुभमन गिल का वीडियो हुआ वायरल

फैनकोड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शुभमन गिल का वीडियो शेयर किया है जो बहुत वायरल हुआ। वेस्टइंडीज की टीम 63 ओवर खेल चुकी थी। रखीम कॉर्नवॉल और जोमेट वारिकन बल्लेबाजी कर रहे थे। जैसे ही ओवर खत्म हुआ दोनों बल्लेबाज बातचीत करने मैदान के बीच आए। हालांकि फैंस की नजर पड़ी बल्लेबाजों के बगल में खड़े शुभमन गिल।

फैंस को पसंद आया शुभमन गिल का डांस

शुभमन गिल हेलमेट पहनकर फील्डिंग कर रहे थे। ओवर खत्म होते ही स्टेडियम में गाने बजने लगे तो शुभमन गिल ने भी नाचना शुरू कर दिया। वह बीच मैदान पर म्यूजिक पर थिरकने लगे। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। कुछ फैंस को शुभमन गिल के मूव्ज काफी पसंद आए। वहीं कुछ का कहना था कि गिल पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का असर हो गया है। विराट भी कई बार इसी तरह मैदान पर डांस करते नजर आ चुके हैं।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे शुभमन गिल

शुभमन गिल इस मुकाबले में अब तक बल्लेबाजी करने नहीं उतरे क्योंकि इस बार वह चेतेश्वर पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर उतरेंगे। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दी गई है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान रोहित शर्मा 30 और यशस्वी जायसवाल 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

भारत ने अश्विन (60 रन देकर पांच विकेट) की बदौलत चाय के विश्राम तक वेस्टइंडीज के 137 रन पर आठ विकेट चटका दिये थे। अंतिम सत्र में केमार रोच और जोमेल वारिकन के आउट होते ही वेस्टइंडीज की पहली पारी खत्म हो गयी। रहकीम कॉर्नवाल 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए वामहस्त स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 14 ओवर में 24 रन पर तीन विकेट लिये।