वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की पकड़ काफी मजबूत हो चुकी है। मैच के दूसरे दिन तक टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर 162 रन की बढ़त बना ली और अभी भी पूरे 8 विकेट भारत के हाथ में हैं। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा शतकीय पारी खेलकर आउट हुए, जबकि शुभमन गिल के रूप में नंबर 3 पर किया गया एक्सपेरिमेंट फेल रहा।

नंबर 3 पर फ्लॉप रहे गिल!

बता दें कि टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को ओपनिंग की बजाए नंबर 3 पर खिलाने का फैसला किया था। गिल की जगह डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल से पारी का आगाज कराया गया, लेकिन कोच और कप्तान का यह एक्सपेरिमेंट अभी तक तो फेल रहा, क्योंकि शुभमन गिल पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया। गिल का विकेट जोमेल वारिकन ने लिया।

तीन पर खेलना बहुत मुश्किल है- आकाश

नंबर 3 पर किए गए इस एक्सपेरिमेंट के फ्लॉप होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी तकनीक पर सवाल खड़े किए हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल है यह बात गिल को अच्छे से पता है। गिल ने इससे पहले बतौर ओपनर अधिक बल्लेबाजी की है। गिल लंबे समय के बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जो उनके लिए मुश्किल रहने वाला है।

सख्त हाथों से खेलते हैं शुभमन गिल- चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा है, “मैंने यह देखा है कि गिल सख्त हाथों से खेल रहे हैं, जिसमें उन्हें परेशानी हो रही है। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इंदौर टेस्ट को याद किया जाए तो वह बिल्कुल उसी तरह आउट हुए हैं, जहां स्मिथ ने उनका कैच पकड़ा था। उन्हें अपने शॉट सेलेक्शन को बदलना होगा, खासकर जब बात टेस्ट क्रिकेट की हो।”

शुभमन गिल को इस कमजोरी पर देना होगा ध्यान!

आकाश चोपड़ा ने कहा कि शुभमन गिल को क्रीज पर समय बिताने की कोशिश करनी होगी। उन्होंने कहा कि रेड बॉल क्रिकेट में गिल की एक कमजोरी स्पष्ट रूप से नजर आ रही है, वह ज्यादातर डिफेंसिव शॉट के लिए जाते हैं और वह डिफेंसिव शॉट भी सख्त हाथों से खेलते हैं, ऐसा करना एक बल्लेबाजी के लिए मुश्किल खड़ी करता है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि गिल की तकनीक बेहतर हो सकती है।

यशस्वी ने डेब्यू मैच में ठोका शतक

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा को बाहर कर यशस्वी जायसवाल को उनकी जगह लाया गया है, लेकिन पुजारा की नंबर 3 पोजिशन पर शुभमन गिल को खिलाया गया। यह एक्सपेरिमेंट फ्लॉप रहा, लेकिन यशस्वी से ओपनिंग कराने का फैसला एकदम सही साबित हुआ। यशस्वी पहली पारी में 143 रन बनाकर नाबाद हैं।