जबसे वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ है तबसे सरफराज खान लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। आईपीएल में शतक लगाने वाला यशस्वी जायसवाल को जरूर मौका दिया गया। ऐसे में कई दिग्गज सरफराज खान के समर्थन में उतरे और सेलेक्टर्स पर सवाल उठाए। सरफराज के लिए अब सरहद पार से भी आवाज उठ रही है।

कामरान अकमल ने सरफराज खान का किया समर्थन

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज कमरान अकमल का कहना है कि सरफराज खान को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में चुना जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘सरफराज ने बड़ी जबरदस्त परफॉर्मेंस की है, मध्यक्रम में वो भारत के लिए अहम खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्हें मेरे हिसाब से प्लेइंग इलेवन में न सही लेकिन टीम के साथ रखकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया जरूर जा सकता था.”

बीसीसीआई सेलेक्टर्स से की अपील

पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, ‘सेलेक्टर्स उन्हें टीम में रखकर उनको यह संदेश दे सकते थे कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया गया है। तुम टीम का हिस्सा हो, किसी भी समय आपको खेलने का मौका मिल सकता है। मेरे हिसाब से यह बेस्ट मौका था उनके काबिलियत को आजमाने का।” इसके साथ ही अकमल ने सरफराज खान को भी मौका देने की बात कही।

अकमल ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल

कामरान अकमल ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। अकमल ने कहा, ‘वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया ने मजबूत टीम चुनी है लेकिन मैं चाहता हूं कि रोहित इस दौरे पर बेहतर कप्तानी करें। कामरान के मुताबिक रोहित को ग्राउंड पर अपनी मौजूदगी दिखानी चाहिए। उनके पास मौका है. रोहित शर्मा को बतौर कप्तान विराट कोहली की तरह मैदान पर एक्टिव रहना होगा।’