भारतीय टीम से लगातार नजरअंदाज किए जा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की करीब 8 महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में जगह मिली है। संजू बतौर विकेटकीपर टीम का हिस्सा होंगे और इस बात की संभावना काफी अधिक है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिले। इसी साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए संजू सैमसन का चयन काफी महत्वपूर्ण है। विश्व कप से पहले संजू के पास अब खुद को साबित करने का एक सुनहरा मौका होगा।

नवंबर 2022 में खेला था आखिरी वनडे

संजू सैमसन ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से संजू को वनडे टीम में नहीं चुना गया। संजू ने अपने आखिरी वनडे में 36 रन की पारी खेली थी। नवंबर 2022 के बाद से भारत ने बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली हैं, लेकिन इन सभी सीरीज से संजू सैमसन टीम से बाहर रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी सीरीज में भी संजू ने सिर्फ एक ही मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 38 रन बनाए थे।

वर्ल्ड कप से पहले संजू की अग्निपरीक्षा

वनडे टीम में संजू सैमसन की वापसी इस बात के संकेत दे रही है कि इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम में जगह पक्की करने के लिए उन्हें एक मौका दिया गया है। संजू अगर इस अग्निपरीक्षा में पास होते हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप टीम में भी चुना जा सकता है। हालांकि उनके लिए ऐसा कर पाना अभी बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि ऋषभ पंत के घायल होने के बाद केएल राहुल और इशान किशन विकेटकीपर का विकल्प हो सकते हैं। श्रेयस अय्यर भी वर्ल्ड कप टीम के दावेदार हैं, लेकिन वह अभी चोटिल हैं।

वनडे में संजू के आंकड़े कैसे हैं?

संजू सैमसन को इस साल के वर्ल्ड कप के लिए दावेदार ऐसे ही नहीं माना जा रहा बल्कि वनडे में उनका शानदार प्रदर्शन इस बात की गवाही दे रहा है कि वह वर्ल्ड कप टीम में जगह पाने के हकदार हैं। संजू ने अभी तक 11 वनडे खेले हैं, जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 66 की शानदार औसत से 330 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 86 नाबाद है। संजू के नाम दो अर्द्धशतक भी हैं।