टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क में दूसरे टेस्ट मैच का आगाज करेगी। उससे पहले भारतीय टीम ने बुधवार को जमकर प्रैक्टिस की। दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (18 जुलाई) का बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रही है। इशान के बर्थडे के मौके पर इंडियन क्रिकेट टीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कैप्टन रोहित शर्मा ने इशान से गिफ्ट मांगा है।
रोहित ने इशान से मांगा यह गिफ्ट
बीसीसीआई के इस वीडियो में रोहित शर्मा को मीडिया से बात करते वक्त इशान से कहते हुए सुना और देखा जा सकता है कि तूझे क्या गिफ्ट चाहिए, सब तो है तेरे पास बल्कि तू हमें गिफ्ट दे और अगले मैच में 100 रन करके। रोहित की इस बात पर इशान को हंसी आ जाती है। रोहित की इस बात से यह तय है कि दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में इशान की जगह पक्की होगी।
टीम ने काटा इशान का बर्थडे केक
दूसरे टेस्ट के आगाज से पहले टीम इंडिया ने इशान का बर्थडे सेलिब्रेट किया। भारतीय टीम ने प्रैक्टिस के बाद इशान का केक काटा। इशान ने केक काटने से पहले नेट पर जमकर प्रैक्टिस की। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग का भी अभ्यास किया। इस दौरान उन्हें अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल के साथ हंसी-मजाक करते हुए भी देखा जा सकता है।
डोमिनिका में हुआ इशान का टेस्ट डेब्यू
बता दें कि इशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में डेब्यू किया था। उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका तो जरूर मिला, लेकिन वह 20 गेंदों में सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे तभी रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी थी। भारत ने दूसरी पारी खेली ही नहीं। ऐसे में इशान के पास अगले मैच में खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा।