India vs West Indies 1st Test Match, Ravindra Jadeja Test Record: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने अपना छठा टेस्ट शतक लगाकर एक खास क्लब में अपनी जगह बना ली। टेस्ट में छठा शतक लगाते ही जडेजा अब क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले साथ ही 6 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले छठे क्रिकेटर बन गए।
कपिल देव-इमरान खान की खास लिस्ट में शामिल हुए जडेजा
रविंद्र जडेजा से पहले टेस्ट क्रिकेट में 6 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले साथ ही 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिसेट में इंग्लैंड के इयान बॉथम, भारत के कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन, पाकिस्तान के इमरान खान और न्यूज़ीलैंड के डेनियल विटोरी शामिल हैं। जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 169 गेंदों पर शतकर लगाकर इन खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली।
36 साल के रविंद्र जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे क्रिकेटर बनने से सिर्फ 10 रन दूर हैं। इस खास सूची में अभी भारत के कपिल देव, इंग्लैंड के इयान बॉथम और न्यूज़ीलैंड के डेनियल वेटोरी ही शामिल हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ जडेजा की शतकीय पारी भारत के लिए अहम रही और उन्होंने ध्रुव जुरेल के साथ 5वें विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी करते हुए मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
रविंद्र जडेजा से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में केएल राहुल ने 100 रन की बेहतरीन पारी खेली जबकि इसके बाद ध्रुव जुरेल ने 125 रन बनाए और अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की। जडेजा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 5 छक्के लगाए और 6 चौके जड़े। खबर लिखे जाने तक वो पहली पारी में 104 रन बनाकर नाबाद थे। रविंद्र जडेजा अभी आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं।