भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम इंडिया का इस वक्त बेहद अहम हिस्सा हैं और वो गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग हर क्षेत्र में टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी उनकी इस ऑलराउंड खूबी का नजारा साफ तौर पर देखने को मिला था और उन्होंंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल किया था।
जडेजा ने पहली पारी में कैरेबियाई टीम को तीन बल्लेबाजों को आउट किया था और फिर दूसरी पारी में मुश्किल पिच पर नाबाद 16 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई थी। अपनी इस नाबाद पारी के दम पर उन्होंने भारतीय बैटिंग लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा था और उनसे आगे निकल गए थे।
सचिन से आगे निकले रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहलेे मैच में नाबाद पवेलियन लौटे थे और यह उनका 175वां वनडे मैच था। 16 रन बनाकर नाबाद रहने वाले जडेजा के वनडे क्रिकेट करियर में यह 42वां मौका था जब वो नाबाद पवेलियन लौटे थे। वहीं सचिन तेंदुलकर की बात करें तो वो 463 वनडे मुकाबले में 41 बार नाबाद पवेलियन लौटे थे, लेकिन अब जडेजा 42 बार ऐसा करके उनसे आगे निकल गए और भारत की तरफ से वनडे में नाबाद पवेलियन लौटने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए जबकि सचिन तेंदुलकर अब पांचवें स्थान पर आ गए।
भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नाबाद पवेलियन लौटने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर एमएस धोनी हैं जो 83 बार नाबाद रहे थे। वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मो. अजहरुद्दीन थे औ वो 54 बार नाबाद रहे थे। तीसरे नंबर पर इस खास लिस्ट में अनिल कुंबले हैं जो 47 बार नाबाद पवेलियन लौटे थे जबकि विराट कोहली 40 बार ऐसा कर चुके हैं।
वनडे में भारत की ओर से सर्वाधिक नाबाद पारियां
83 बार – एमएस धोनी
54 बार – मो. अजहरुद्दीन
47 बार – अनिल कुंबले
42 बार- रवींद्र जडेजा
41 बार – सचिन तेंदुलकर
40 बार – विराट कोहली