वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया जीत से 8 विकेट दूर है। वहीं वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है। भारत की जीत की उम्मीदें ज्यादा हैं और मोहम्मद सिराज का रविचंद्रन अश्विन पर आत्मविश्वास भी बहुत ज्यादा है। दरअसल, सिराज को भरोसा है कि आर अश्विन मैच के आखिरी दिन भारत की जीत सुनिश्चित कर सकते है
आखिरी दिन अश्विन दिलाएंगे जीत- सिराज
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भरोसा है कि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए अहम चुनौती पेश करेंगे और भारत की जीत के हीरो रहेंगे। सिराज का मानना है कि विंडीज के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्हीं की बदौलत टीम इंडिया मेजबान का क्लीन स्वीप करने में सफल होगी।
चौथे दिन अश्विन ने ही लिए विंडीज के दोनों विकेट
चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मोहम्मद सिराज ने मीडिया के सामने कहा कि मुझे लगता है अश्विन की गेंदबाजी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पर असर डालेगी, क्योंकि गेंद घूम रही है। चौथे दिन विंडीज का स्कोर 76/2 था और भारत ने दूसरी पारी 181/2 पर घोषित कर दी थी, जिसके बाद वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य मिला। चौथे दिन खेल खत्म होने तक अश्विन ने ही वेस्टइंडीज को दो झटके दिए थे।
अश्विन के साथ जडेजा होंगे खतरनाक
आपको बता दें कि क्वींस पार्क की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार है और टेस्ट मैच के आखिरी दिन तो स्पिनर्स को पिच से बहुत मदद मिलेगी। मैच के आखिरी दिन अश्विन के साथ-साथ रविंद्र जडेजा भी गेंद से अहम रोल साबित कर सकते हैं। जडेजा ने पहली पारी में 2 विकेट लिए थे। जडेजा और अश्विन की जोड़ी दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन घातक साबित हो सकती है।