भारतीय क्रिकेट टीम एक लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर एक्शन के लिए तैयार है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि इस दौरे के लिए टीम इंडिया की तैयारी कैसी चल रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है। इसके साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले सर्कल की शुरुआत करेगा।
अश्विन ने बताया कैसी चल रही है तैयारी
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करके फैंस को विस्तार से तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘हम पहले ही वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं। हमारे पास अभ्यास और जेट लेग दूर करने के लिए 10 दिन का समय है। हमारे मौजूद कोच राहुल भाई हमेशा ही अभ्यास पर बहुत ध्यान देते हैं। अगर हम अपनी तैयारियों का ध्यान रखते हैं तो बाकी चीजें अपने आप हो जाएंगी। इसलिए हमारा ध्यान प्रोसेस पर है। हम इसी कारण आगे हैं।’
TNPL को बीच में ही छोड़ गए थे अश्विन
अश्विन वेस्टइंडीज आने से पहले तमिलनाडू प्रीमियर लीग में खेल रहे थे। हालांकि सीरीज के लिए उन्हें लीग को बीच में छोड़ कर आना पड़ा। अश्विन ने सोचा था कि वह छह-सात मैच खेलेंगे लेकिन केवल चार मैच खेलकर ही उनको लीग छोडनी पड़ी। अश्विन ने वीडियो में यह भी बताया कि पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाना है हालांकि पूरी टीम बारबाडोज में अभ्यास कर रही है क्योंकि टीम का कैंप यही लगा हुआ है। यहां दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने के बाद टीम पहला टेस्ट मैच खेलने जाएगी।
गारफील्ड सोबर्स से मिली टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने महान क्रिकेटर सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान के साथ हुई मुलाकात की वीडियो साझा करते हुए शीर्षक दिया, ‘‘बारबाडोस में महान खिलाड़ी के साथ। टीम इंडिया ने खेल के महानतम खिलाड़ियों में एक – सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की। ’