India Vs West Indies, 4th T20I: यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारत के 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 84 रन बनाकर 2-2 से टी20 सीरीज बराबर करने में अहम भूमिका निभाई। यशस्वी जयसवाल ने देश के लिए अपना पहला T20I (टी20 इंटरनेशनल) अर्धशतक लगाया।
यशस्वी जायसवाल ने 11 चौके और 3 छक्के लगाए। इससे भारत को ओवर शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिली। सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उन्हें उचित समर्थन दिया। शुभमन गिल ने रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट होने से पहले 77 रन बनाए।
यशस्वी जयसवाल ने मैच के बाद कहा, ‘मैं वहां जाकर प्रदर्शन करने से खुश हूं। मैं टीम की जरुरत के मुताबिक खेलने की कोशिश करता हूं। मैं तेजी से रन बनाने की कोशिश करता हूं और देखता हूं कि पावरप्ले में कितने शॉट खेल सकता हूं। विकेट को पढ़ना, स्थिति को समझना, सब कुछ महत्वपूर्ण है।’
यशस्वी जायसवाल ने जताया कप्तान और टीम के सहयोगी सदस्यों का आभार
मैन ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल ने उन पर भरोसा करने के लिए कप्तान और टीम के सहयोगी सदस्यों का आभार जताया। यशस्वी जायसवाल ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आसान नहीं है, लेकिन मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने का प्रयास कर रहा हूं। हार्दिक भाई और टीम के सहयोगी सदस्य जिस तरह से मुझ पर भरोसा कर रहे है उससे मैं खुश हूं।’
शुभमन गिल के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘शुभमन के साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा। हम जानते थे कि किन गेंदबाजों का सामना करना है। हम गेंदबाजों के खिलाफ योजना बना कर खेल रहे थे।’
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने कहा, ‘उन्होंने (शुभमन गिल) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हम बात कर रहे थे कि किस गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाना है। यह हमारी साझेदारी के लिए जरूरी था।’
शुभमन गिल-यशस्वी जायसवाल के प्रयासों की हार्दिक पंड्या ने भी सराहना
कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी दोनों युवाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनका कौशल निर्विवाद है। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में हार्दिक पंड्या ने सलामी बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘शुभमन और यशस्वी ने शानदार प्रदर्शन किया। जैसा कि हमने देखा है, उनके कौशल में कोई संदेह नहीं है। उन्हें बस क्रीज पर बीच में कुछ समय बिताने की जरुरत थी।’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘आगे बढ़ते हुए हमें बल्लेबाजी समूह के रूप में अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी और गेंदबाजों का समर्थन करना होगा। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि गेंदबाज मैच जिताते हैं। यशस्वी और शुभमन आज शानदार थे। उनकी बल्लेबाजी देखकर बहुत अच्छा लगा।’