वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद टीम इंडिया को एक महीने का ब्रेक मिला है और अब ये टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज में एक्शन में दिखेगी। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान किया जा चुका है और रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। कहा जा रहा था कि रोहित को आराम दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टेस्ट टीम की उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे करेंगे जबकि वनडे टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या हैं।
वैसे वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने पर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि वनडे टीम में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देना चाहिए था साथ ही हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि इस दौरे पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत को युवा वनडे टीम के साथ उतरना चाहिए। ऐसे युवा बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें वनडे टीम में ज्यादा से ज्यादा मौका मिलना चाहिए। ये उन खिलाड़ियों को ग्रूम करने का बेहतरीन मौका था। हो सकता है कि अगर ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिलता और वो अच्छा करते तो उन्हें वर्ल्ड कप के लिए मौका मिलता।
वैसे आईपीएल में इस बार कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन किसी भी खिलाड़ी को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया। वैसे वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि उस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को खेलेगी जबकि आखिरी मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा।