भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 255 रन पर ऑलआउट हो गई और मेजबान टीम को इस स्कोर पर समेटने में भारतीय तेज गेंदबाज मो. सिराज ने बड़ी भूमिका निभाई जिन्होंने 5 विकेट लिए।

भारत ने इस मैच की पहली पारी में 438 रन बनाए थे और अब पहली पारी के आधार पर उसे 183 रन की अहम बढ़त मिल गई है। मो. सिराज ने वेस्टइंडीज की धरती पर पर टेस्ट क्रिकेट में पहली बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा फाइव विकेट हॉल रहा और उन्होंने ऐसा कमाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किया था।

भारत के पहली पारी में मिली 183 रन की बढ़त

भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में पहली पारी में 255 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में बेस्ट स्कोरर कप्तान क्रेग ब्रेथवेट रहे जिन्होंने टीम के लिए 75 रन की पारी खेली। टैगेनारिन चंद्रपॉल ने पहली इनिंग में टीम के लिए 33 रन का योगदान दिया जबकि क्रिक मैकेन्जी ने 32 रन की पारी खेली। एलिक अथानाजे ने भी 37 रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज मो. सिराज रहे जिन्होंने 23.4 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट लिए। अन्य गेंदबाजों में मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली जबकि आर अश्विन को सिर्फ एक ही विकेट मिला।

भारतीय टीम ने इस मैच की पहली पारी में विराट कोहली के 29वें टेस्ट शतक की मदद से 400 का स्कोर पार करने में सफलता हासिल की। कोहली ने 121 रन की पारी खेली जबकि कप्तान रोहित शर्मा शतक के करीब आकर आउट हुए और 80 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इंडीज के खिलाफ 61 रन की अच्छी पारी खेली तो वहीं आर अश्विन ने 8 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में केमार रोच और वेरिकेन ने 3-3 विकेट लिए।