India vs West Indies 3rd ODI : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले मुकाबले में 200 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए गुणाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। इसके अलावा एलिक अथनाजे ने 32 रन ठोके। शार्दुल ठाकुर ने 4 और मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव ने 2 और जयदेव उनादकट ने 1 विकेट लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रन के हिसाब से टीम इंडिया ने दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। साल 2018 में उसने सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 224 रन से हराया था। टीम इंडिया साल 2007 से वेस्टइंडीज से कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है। टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 13 वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले भारत ने वनडे इंटरनेशनल में कैरेबियाई धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ यह सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले 2009 में किंग्स्टन में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट पर 339 रन का स्कोर बनाया था। हालांकि, ओवरऑल यह भारत का वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा सबसे बड़ा स्कोर था। भारत की ओर से 4 बल्लेबाजों इशान किशन (77 रन, 64 गेंद), शुभमन गिल (85 रन, 92 गेंद), संजू सैमसन (51 रन, 41 गेंद) और हार्दिक पंड्या (नाबाद 70 रन, 52 गेंद) ने अर्धशतक लगाए। सूर्यकुमार यादव ने भी 30 गेंद में 35 रन की तेज पारी खेली। तीसरे वनडे में भी हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के कप्तान की। रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस मैच में भी आराम दिया गया। भारतीय प्लेइंग इलेवन में ऋतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट को शामिल किया गया। अक्षर पटेल और उमरान मलिक की उन्हें मौका मिला।
India in West Indies, 3 ODI Series, 2023
West Indies
151 (35.3)
India
351/5 (50.0)
Match Ended ( Day – 3rd ODI )
India beat West Indies by 200 runs
India vs West Indies 3rd ODI Updates: टीम इंडिया साल 2007 से वेस्टइंडीज से कोई वनडे सीरीज नहीं हारी।
भारत ने दूसरी बार किसी बल्लेबाज के शतक के बिना 350 रन का स्कोर पार किया है। इशान किशन और शुभमन गिल की बेहतरीन पारी के बाद संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या के तेज अर्धशतकों और सूर्यकुमार यादव की तेज पारी के दम पर भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन का स्कोर किया।
सूर्यकुमार यादव ने आउट होने से पहले हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर 8.1 ओवर में 65 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव की जगह रविंद्र जडेजा क्रीज पर आए। जडेजा ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना खाता। खोला। हार्दिक ने अगले ओवर में जेडेन सील्स की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। अब 48 ओवरके बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 323 रन है। हार्दिक के 42 गेंद में 43 रन हैं।
रोमारियो शेफर्ड वेस्टइंडीज के लिए 47वां ओवर लेकर आए। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने वेस्टइंडीज को 5वीं सफलता दिलाई। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को कारिया के हाथों कैच कराया। सूर्यकुमार 30 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। 47 ओवर के बाद भारत का 5 स्कोर विकेट पर 310 रन है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में भारत का स्कोर 45 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 295 रन है। क्रीज पर हार्दिक पंड्या (33) और सूर्यकुमार यादव (25) बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत को शुभमन गिल के रूप में चौथा झटका 244 के स्कोर पर लग गया है। शुभमन गिल 85 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए हैं। उन्होंने 92 गेंदों में 11 चौकों की मदद से यह रन बनाए। गिल का विकेट गुडाकेश मोती ने लिया है।
223 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लग गया है। अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करते ही संजू 51 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। संजू का विकेट शेफर्ड ने लिया। संजू के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं।
इशान किशन (77) और ऋतुराज गायकवाड़ (8) के विकेट के बाद शुभमन गिल और संजू सैमसन के बीच भी अर्द्धशतकी साझेदारी हो गई है। संजू सैमसन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में अपना तीसरा वनडे अर्द्धशतक पूरा कर लिया है। इस अर्द्धशतक में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत के दो विकेट गिर चुके हैं। क्रीज पर संजू सैमसन (36) और शुभमन गिल (76) बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। वहीं भारत का स्कोर 200 के पार जा चुका है।
वेस्टइंडीज दौरे पर पहली पार टीम में चुने गए ऋतुराज गायकवाड़ मौको को नहीं भुना पाए। करियर के दूसरे वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ 8 रन बनाकर आउट हो गए। भारत को 154 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। गायकवाड़ के आउट होने के बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत को 143 के स्कोर पर पहला झटका लगा है। इशान किशन 64 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए। इशान ने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इशान के आउट होने के बाद क्रीज पर ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी के लिए आए हैं। उनके साथ शुभमन गिल 55 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में इशान किशन और शुभमन गिल ने भारत को एक ठोस शुरुआत दिलाई है। इशान के बाद शुभमन गिल ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है। भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 126 रन हो गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इशान किशन ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्द्धशतक पूरा कर लिया है। इशान ने यह फिफ्टी 43 गेंदों में पूरी की है। क्रीज पर उनके साथ शुभमन गिल 38 रन पर नाबाद हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत को अच्छी शुरुआत मिली है। 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 72 रन है। इशान किशन 31 और शुभमन गिल 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
तीसरे वनडे में इशान किशन और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत की है। पहले 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 27 रन है। टीम इंडिया आज दो बदलाव के साथ उतरी है। ऋतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज दौरे पर पहली बार मौका मिला है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में भारत ने शुभमन गिल और इशान किशन के साथ ही पारी का आगाज किया है। पहले दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है।
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक एथनेज, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स
शुभमन गिल, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत पहले बल्लेबाजी करेगा। कप्तान हार्दिक पंड्या भारत की कप्तानी कर रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में हार्दिक पंड्या ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। टॉस से कुछ ही देर पहले यह जानकारी आई है। हार्दिक के कप्तान होने का मतलब है कि रोहित शर्मा आज नहीं खेलेंगे।
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक एथनाजे, शाए होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोटी, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडेन सील्स
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
India vs West Indies 3rd ODI Updates: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी। मेजबान वेस्टइंडीज के पास भारत के खिलाफ 17 साल बाद वनडे सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। कैरेबियाई टीम 2006 के बाद से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीती है। निर्णायक मुकाबले से पहले हर किसी की नजर इस बात पर है कि टीम इंडिया में रोहित और विराट की वापसी होगी या नहीं। दोनों खिलाड़ी दूसरे वनडे में नहीं खेले थे। हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की थी।