India vs West Indies 1st T20 Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 149 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई। भारत की ओर से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत की ओर से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले। वहीं हार्दिक और कुलदीप को 1-1 सफलता मिली थी। भारत का यह 200वां टी20 मैच था। इस हार के साथ भारत पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है।
India in West Indies, 5 T20I Series, 2023
West Indies
149/6 (20.0)
India
145/9 (20.0)
Match Ended ( Day – 1st T20I )
West Indies beat India by 4 runs
India vs West Indies 1st T20 Score Updates: ऐतिहासिक टी20 मैच में भारतीय टीम 4 रन से मुकाबला हार गई। भारत को 150 रन का लक्ष्य मिला था। वेस्टइंडीज की डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली।
200वें टी20 मैच में भारत को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा गया। भारत को 150 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से यह लक्ष्य हासिल नहीं हो पायाा। बल्लेबाजी में गिल ने 3, इशान ने 6, सूर्यकुमार यादव 21, तिलक वर्मा 39, हार्दिक पंड्या 19, संजू सैमसन 12 और अक्षर पटेल ने 13 रन बनाए।
पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत 4 रन से मैच हार गया है। आखिरी गेंद पर भारत को 6 रन की जरूरत थी, लेकिन मुकेश कुमार 1 रन ही दौड़ पाए। वेस्टइंडीज ने भारत को 150 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम इंडिया 145 रन ही बना पाई। भारत की हार के पीछे बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन रहा।
भारत को आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत है। क्रीज पर अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल हैं। कुलदीप यादव 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
पहले टी20 में भारत हार की कगार पर आकर खड़ा हो गया है। भारत की आखिरी उम्मीद अक्षर पटेल भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। क्रीज पर कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह हैं। भारत को जीत के लिए 10 गेंदों में 20 रन की जरूरत है।
150 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया को आखिरी 18 गेंद में 32 रन की जरूरत है। क्रीज पर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जोड़ी है। भारत ने 6 विकेट गंवा दिए हैं।
मैच में अचानक रोमांचक मोड़ आ गया है। हार्दिक पंड्या (19) के बाद संजू सैमसन भी सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। क्रीज पर अक्षर पटेल के साथ कुलदीप यादव हैं और जीत के लिए 24 गेंद में 37 रन की जरूरत है।
कप्तान हार्दिक पंड्या 19 रन की पारी खेलकर बोल्ड हो गए हैं। पंड्या के रूप में भारत को पांचवा झटका 113 के स्कोर पर लगा है। पंड्या का विकेट जेसन होल्डर ने लिया है।
150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 14 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। क्रीज पर संजू सैमसन (4) और हार्दिक पंड्या (18) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को अभी भी जीत के लिए 36 गेंदों में 52 रन की जरूरत है।
भारत को तिलक वर्मा के रूप में चौथा झटका भी लग गया है। डेब्यू मैच में तिलक वर्मा 39 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 11 ओवर के बाद 77/4 है। तिलक के आउट होने के बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को 67 के स्कोर पर तीसरा झटका लग गया है। जेसन होल्डर ने सूर्यकुमार यादव (21) को पवेलियन भेजा है। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए हैं। भारत को जीत के लिए 64 गेंद में 83 रन चाहिए।
शुभमन गिल (3) और इशान किशन (6) के सस्ते में आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाल लिया है। 8 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन है।
टीम इंडिया ने दूसरा विकेट ओपनर इशान किशन के रूप में गंवा दिया जो 9 गेंदों का सामना करते हुए 6 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं। इशान के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तिलक वर्मा आए हैं। उनका साथ सूर्यकुमार यादव निभा रहे हैं।
गिल के रूप में पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद भारत ने 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सूर्यकुमार यादव (15) और इशान किशन (2) बल्लेबाजी कर रहे हैं।
150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लग गया है। गिल 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं।
पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 150 रन का लक्ष्य दिया है। भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पर अंकुश लगाए रखा, जिसका नतीजा है कि आखिरी 5 ओवर में कैरेबियाई बल्लेबाज सिर्फ 42 रन बनाए। युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले।
वेस्टइंडीज की पारी का 19वां ओवर दोनों टीमों के लिहाज से अच्छा रहा। अर्शदीप के इस ओवर में जहां वेस्टइंडीज ने हेटमायर (10) और पॉवेल (48) का विकेट लिया तो वहीं उन्होंने इस ओवर में 4 वाइड मिलाकर 6 रन दिए। 19 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 140/6 है। डेब्यू मैन मुकेश कुमार को कोई सफलता नहीं मिली।
18 ओवर की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज के स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन है। क्रीज पर रोवमैन पॉवेल 48 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने 16 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोवमैन पॉवेल (33) और शिमरोन हेटमायर (6) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
10 ओवर की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन है। क्रीज पर रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज को जॉनसन चार्ल्स के रूप में तीसरा झटका लगा है। कुलदीप यादव ने उन्हें आउट किया। तिलक वर्मा के बेहतरीन कैच ने चार्ल्स (3) को पवेलियन भेजा। चार्ल्स के आउट होने के बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल क्रीज पर आए हैं। 8 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 61/3 है।
वेस्टइंडीज की पारी का पहला पावरप्ले खत्म हो गया है। 6 ओवर की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 49/2 है। पावरप्ले में वेस्टइंडीज ने काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग के विकेट गंवाए हैं। दो विकेट गिरने के बाद निकोलस पूरन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 6 गेंदों में 22 रन ठोक दिए हैं।
युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ही ओवर में भारत को दो सफलता दिला दी हैं। काइल मेयर्स (1) के बाद उन्होंने उसी ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रैंडन किंग (28) को भी पवेलियन भेज दिया। क्रीज पर अब निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स बल्लेबाजी कर रहे हैं।
युजवेंद्र चहल ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। चहल ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर काइल मेयर्स (1) को पवेलियन भेज दिया है। 29 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को यह पहला झटका लगा।
ब्रायन लारा स्टेडियम में चल रहे पहले टी20 में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज ने काफी तेज शुरुआत की है। 2 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 16/0 है।
काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय
इशान किशन, शुभमन गिल, (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
बेंच पर: यशस्वी जायसवाल, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई, आवेश खान
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 मैच में कैरेबियाई कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। भारत की तरफ से तिलक वर्मा और मुकेश कुमार डेब्यू कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा और मुकेश कुमार टी20 डेब्यू करने जा रहे हैं। टॉस से पहले दोनों को टी20 डेब्यू कैप दी गई।
काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, ओशाने थॉमस
यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
भारत के लिए वेस्टइंडीज दौरा अभी तक बहुत बढ़िया रहा है। भारत ने सबसे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की। वहीं उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का यह 200वां टी20 मैच है। पहले टी20 मैच में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यशस्वी जायसवाल को टी20 डेब्यू का मौका मिलेगा? या फिर शुभमन गिल के साथ इशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे।