India vs West Indies 2nd test match: शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम रोस्टन चेज़ की वेस्टइंडीज़ टीम के साथ दिल्ली में दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी। घरेलू टीम ने पहले टेस्ट में एकतरफा जीत दर्ज की थी और दूसरा मैच भी जल्दी खत्म होने की संभावना है।
धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से 3 रन दूर हैं केएल राहुल
पहले मैच में केएल राहुल ने भारत के लिए बल्ले से कमाल दिखाया था और शतक जड़ा था। राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन जबकि तीसरे विकेट के लिए कप्तान शुभमन गिल के साथ 98 रन की साझेदारी की थी। राहुल के अलावा, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा ने भी शतक जड़े थे। जुरेल ने 210 गेंदों पर 125 रन बनाए, जबकि जडेजा 104 रन बनाकर नाबाद रहे।
केएल राहुल के शतक के साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में 400 रन पूरे कर लिए और वह एमएस धोनी को पछाड़ने से सिर्फ 3 रन दूर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में केएल राहुल, एमएस धोनी से आगे निकलने से सिर्फ 3 रन दूर हैं। राहुल ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 मैचों की 11 पारियों में 474 रन बनाए हैं।
एमएस धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 476 रन बनाए थे और अब राहुल जैसे ही 3 रन बना लेंगे वो धोनी को पीछे छोड़ देंगे। केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक टेस्ट मैचों में 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया है। धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक और दो अर्धशतक लगाए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सुनील गावस्कर शीर्ष पर हैं। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने इस टीम के खिलाफ 2749 रन 13 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से बनाए थे। दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक के साथ 1978 रन बनाए थे जबकि तीसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण 1715 रन के साथ मौजूद हैं।