भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेल रही है। इस मैच के पहले दिन भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए। भारत के लिए अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाने वाले केएल राहुल यहां खास योगदान नहीं दे सके और सिर्फ 38 रन ही बना पाए। मगर इस छोटी सी पारी में ही उन्होंने एक खास मुकाम हासिल कर लिया। लेकिन कुछ ऐसे भी आंकड़े उनके सामने आए जो हैरानी भरे हो सकते हैं। दरअसल वह रनों के मामले में एक लिस्ट में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से भी पीछे हैं।
केएल राहुल ने दिल्ली टेस्ट के पहले दिन 38 रनों की पारी खेली और वेरिकेन का शिकार भी बने। इस पारी में 16 रन बनाते ही उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। लेकिन वह ऐसा करने वाले सातवें खिलाड़ी बने। उन्होंने WTC में ओवरऑल अपने 31वें मैच और 57वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। उनके नाम इसमें 6 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। मौजूदा संस्करण में वह जबरदस्त फॉर्म में नजर आए हैं।
यशस्वी, गिल, पंत और जडेजा से पीछे क्यों राहुल?
उनसे पहले इस लिस्ट में वो खिलाड़ी मौजूद हैं जिनका डेब्यू टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल से बहुत बाद में हुआ। अगर इस लिस्ट में उनसे ऊपर मौजूद खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली को हटा दें तो बाकी तीनों खिलाड़ी ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के बाद टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं जडेजा बतौर ऑलराउंडर भी उनसे इस लिस्ट में आगे हैं। दरअसल इसका प्रमुख कारण यह है कि केएल राहुल ने 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था। जबकि 2019 से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज हुआ।
उन्होंने अपने करियर में 64 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 33 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं थे। जबकि पंत, गिल और यशस्वी ने भारत के लिए इसी दौरान डेब्यू किया जब WTC की शुरुआत हो चुकी थी। केएल राहुल के ओवरऑल टेस्ट करियर में 112 पारी खेलते हुए 3889 रन दर्ज हैं। जिसमें से 31 मैचों में 2022 रन उन्होंने अभी तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बनाए हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा WTC रन बनाने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-
- ऋषभ पंत- 2731 रन (38 मैच)
- शुभमन गिल- 2717 रन (39 मैच*)
- रोहित शर्मा- 2716 रन (40 मैच)
- विराट कोहली- 2617 रन (46 मैच)
- रविंद्र जडेजा- 2505 रन (46 मैच*)
- यशस्वी जायसवाल- 2418 रन (26 मैच*)
- केएल राहुल- 2022 रन (31 मैच*)