वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में इशान किशन और शुभमन गिल के बीच 143 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप ने 2017 के एक रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। दरअसल, इशान और गिल ने वेस्टइंडीज में भारतीय जोड़ी द्वारा सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यही नहीं इशान और गिल की यह पार्टनरशिप वेस्टइंडीज में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

गिल और इशान की साझेदारी ने तोड़े यह रिकॉर्ड

इशान किशन और शुभमन गिल ने 2017 में बने रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया। इससे पहले वेस्टइंडीज में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी के नाम था। रहाणे और धवन ने पोर्ट ऑफ स्पेन में 132 रनों की साझेदारी की थी। वहीं 2007 वर्ल्ड कप में बरमूडा के खिलाफ सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग के बीच हुई दूसरे विकेट के लिए 202 रन की साझेदारी हुई थी।

इशान ने 77 और गिल ने बनाए 85 रन

शुभमन गिल के साथ पार्टनरशिप में इशान किशन ने तेजी से रन बनाने शुरू किए थे। इशान ने 43 गेंदों में ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी। 143 रन की पार्टनरशिप होने के बाद इशान के विकेट के साथ यह साझेदारी टूटी। इशान 64 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए। इशान का विकेट लेग स्पिनर यानिक कारिया ने लिया। वहीं शुभमन गिल की पारी 85 रन पर समाप्त हुई। उन्हें स्पिनर ने चलता किया।