वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया गुरुवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगी। पहला मुकाबला बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। भारत ने मेजबान को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया है और अब उसी के खिलाफ लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीतने का प्रयास टीम इंडिया का रहेगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज को लगातार 13वीं वनडे सीरीज में मात देना चाहेगी।
15 साल में भारत ने जीती लगातार 12 सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे की प्रतिद्वंदिता 1979 के वर्ल्ड कप से शुरू हुई है और तब से लेकर अभी तक दोनों टीमों के बीच के आंकड़े बड़े दिलचस्प हैं। भारत ने 2007 से लेकर जुलाई 2022 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती हैं। इसमें से 7 सीरीज भारत में और 5 कैरेबियाई धरती पर जीती गई हैं।
वेस्टइंडीज ने 2006 में जीती है आखिरी वनडे सीरीज
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ आखिरी बार वनडे सीरीज 2006 में अपनी सरजमीं पर ही जीती थी। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच उस वक्त 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें मेजबान ने भारत को 4-1 से हरा दिया था। उस वक्त राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कप्तान थे तो वहीं वेस्टइंडीज की कप्तानी ब्रायन लारा के हाथों में थी।
भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से जुड़े और रोचक आंकड़े
- कैरेबियाई धरती पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 10 वनडे मैचों में से भारत ने 9 जीते हैं और एक मेजबान ने जीता है। 2015 से लेकर 2022 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने 24 वनडे खेले हैं, जिसमें से 18 में जीत और 3 में हार मिली है। 1 मैच टाई रहा और 2 का रिजल्ट नहीं आया।
- भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास भी एक खास रिकॉर्ड में युवराज सिंह और एमएस धोनी को पीछे छोड़ने का मौका होगा। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन की बात करें तो वह विराट कोहली (790) हैं, जबकि रोहित इस सूची में 5वें स्थान पर हैं। रोहित के वेस्टइंडीज के खिलाफ 406 वनडे रन हैं। उनसे आगे युवराज सिंह (419), एमएस धोनी (458) और शिखर धवन (516) हैं।