वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार (10 अक्टूबर) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहली सीरीज के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम को ऐसा करने में बहुत दिक्कत नहीं होनी चाहिए। वेस्टइंडीज की टीम तो कमजोर है ही, परिस्थितियां और रिकॉर्ड देखकर भी भारत का पलड़ा भारी दिखता है।

IND vs WI 2nd Test LIVE Score: Watch Here

वेस्टइंडीज ने भारत को आखिरी बार 26 टेस्ट पहले 2002 में हराया था। इसके बाद से भारत 9 बार सीरीज जीता है।फिरोज शाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में भारतीय टीम टेस्ट मैच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के डेब्यू के पहले से नहीं हारी है। तेंदुलकर का डेब्यू 1989 में हुआ था और दिल्ली में भारत आखिरी बार 1987 में हारा था। वेस्टइंडीज ने ही उसे 5 विकेट से हराया। तब भारत के कप्तान दिलीप वेंगसरकर और कैरेबियाई टीम के कप्तान विवियन रिचर्ड्स थे।

प्लेइंग 11 में कोई दिल्ली का खिलाड़ी नहीं होगा

इसके बाद से दिल्ली में भारतीय टीम अजेय रही है। 11 में उसे जीत मिली है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम उतरेगी तो उसकी प्लेइंग 11 में कोई दिल्ली का खिलाड़ी नहीं होगा। पिछली बार 2008 में दिल्ली में भारतीय टीम बगैर किसी दिल्ली के खिलाड़ी के खेली थी। भारत-पाकिस्तान के बीच 18 साल पहले कोटला में खेले गए टेस्ट मैच में दिल्ली का कोई खिलाड़ी नहीं था।

वेस्टइंडीज का अरुण जेटली स्टेडियम में रिकॉर्ड बेहतरीन

वेस्टइंडीज का अरुण जेटली स्टेडियम में गौरवशाली रिकॉर्ड है। कैरेबियाई टीम ने 20वीं सदी में दिल्ली में कुल छह टेस्ट खेले और कभी हार का सामना नहीं किया। दिसंबर 1974 और नवंबर 1987 में दो टेस्ट जीते। इस मैदान पर टीम पहली बार नवंबर 2011 में हारी थी। इसके बाद से दिल्ली में वेस्टइंडीज ने कभी यहां टेस्ट मैच नहीं खेला।