भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इस समय वनडे सीरीज में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर है और दोनों के पास इस सीरीज को जीतने का बराबर का मौका है।

एक तरफ जहां वेस्टइंडीज की टीम की कोशिश होगी कि वो मैच को जीतकर सीरीज को सील करें और 17 साल का लंबा इंतजार खत्म करें तो वहीं भारतीय टीम की कोशिश होगी वो इस टीम के खिलाफ 13वीं वनडे सीरीज जीत लें।

भारत के पास 13वीं सीरीज जीतने का मौका, क्या खत्म होगा वेस्टइंडीज का इंतजार

वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ साल 2006 में आखिरी बार वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी। 2006 में दोनों देशों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें कैरेबियाई टीम को 4-1 से जीत मिली थी। वहीं 2006 के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ किसी भी वनडे सीरीज में जीत दर्ज नहीं की। इस साल के बाद दोनों देशों के बीच 12 बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई और हर बार भारतीय टीम को जीत मिली। टीम इंडिया के पास अब इस टीम के खिलाफ 13वीं बार लगातार वनडे सीरीज जीतने का शानदार मौका है, लेकिन उसके लिए भारतीय टीम को इस मुकाबले को संजीदा तरीके से लेने की जरूरत है।

मौजूदा वनडे सीरीज की बात करें तो इसमें भारत ने हर बार वेस्टइंडीज को हल्के में लेने की कोशिश की। पहले मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने सिर्फ 114 रन बनाए थे, लेकिन भारत को जीत के लिए 115 रन बनाने के लिए अपने 5 विकेट गंवाने पड़े। इस मैच में रोहित शर्मा को आखिरकार बल्लेबाजी के लिए 7वें नंबर पर उतरना पड़ा था और फिर टीम को जीत मिली। वहीं पहले वनडे में विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे। फिर दूसरे मैच में तो कोहली और रोहित को आराम दिया गया और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत को इस टीम के खिलाफ उतार गया, लेकिन यहां पर भारतीय टीम के बल्लेबाज इशान किशन को छोड़कर पूरी तरह से नाकाम रहे और नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में नहीं रहा। इंडीज ने दूसरा मैच 6 विकेट से जीत लिया और सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली।