IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट पर 518 रन बनाने के बाद पारी की घोषणा कर दी। भारत ने मैच के दूसरे दिन लंच के ठीक बाद पारी का ऐलान किया और इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 140 रन बना लिए थे और भारत से अभी ये टीम 378 रन पीछे है।
भारत को 518 रन के स्कोर तक पहली पारी में पहुंचाने में बड़ा योगदान यशस्वी जायसवाल का रहा जिन्होंने 175 रन की शानदार पारी खेली जबकि कप्तान शुभमन गिल ने भी शानदार बैटिंग की और उन्होंने नाबाद 129 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा साई सुदर्शन ने 87 रन जबकि ध्रुव जुरेल ने 44 रन जबकि नितीश कुमार रेड्डी ने 43 रन की पारी खेली।
भारत को कुछ और देर करनी चाहिए थी बल्लेबाजी
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर जब संजय बांगड़ से पूछा गया कि वो भारत की पारी को किस तरह से देखते हैं तो इसका जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि पहली पारी में भारत को कुछ देर और बैटिंग करनी चाहिए थी और कुछ रन और बनाकर फिर पारी की घोषणा करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि गिल लय में थे और उन्हें कुछ और बड़ी पारी खेलनी चाहिए थी।
संजय बांगड़ ने कहा कि अगर भारत के बल्लेबाज और कुछ देर बल्लेबाजी करते तो पिच और रफ हो जाती और भारतीय स्पिनरों को ज्यादा फायदा मिलता, लेकिन हो सकता है कि गौतम गंभीर शायद कुछ और ट्राई करना चाह रहे हों और वो ये आजमाना चाह रहे हों कि इस कंडीशन में उनके स्पिनर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। संजय ने आगे कहा कि इस मैच का रिजल्ट क्या होगा वो सबको पता है, लेकिन भारतीय टीम का कुछ और देर बल्लेबाजी करना ज्यादा फायदे का सौदा साबित होता।