जेसन होल्डर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने गुरुवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। वेस्टइंडीज के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम होल्डर (19 रन देकर दो विकेट), ओबेद मैकॉय (28 रन देकर दो विकेट) और रोमारियो शेपर्ड (33 रन देकर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी। बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर एक विकेट चटकाया। भारत की ओर से डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।
फैंस को याद आया पंड्या का बयान
टीम इंडिया की इस हार के बाद फैंस काफी निराश हैं। वह सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को जमकर कोस रहे हैं। खासतौर पर कप्तान हार्दिक पंड्या जिनपर ट्विटर पर जमकर मीम शेयर किए जा रहे हैं। फैंस हार्दिक पंड्या के उस बयान को याद कर रहे हैं जो उन्होंने टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को लेकर दिया था। हार्दिक ने कुछ समय पहले एक साथ दो भारतीय टीम के खेलने पर कहा था, ‘हम चाहें तो दो और टीम खड़ी कर सकते हैं और दुनिया का कोई भी टूर्नामेंट जीत सकते हैं।’


रोहित-विराट की कमी हुई महसूस
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में फैंस का कहना है कि अगर दो खिलाड़ी के बगैर टीम वेस्टइंडीज को नहीं हरा पा रही है तो वह दो अलग टीम कैसे खड़ी की जा सकती हैं। हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में अपनी टीम को चैंपियन बनाया लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह उतने प्रभावी नहीं रहे हैं।