India vs West Indies 1st Test Match, Dhruv Jurel: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बेहद धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की।
ध्रुव जुरेल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के छठे मैच की पहली पारी में ये उपलब्धि अपने नाम की और टेस्ट प्रारूप में ये भारतीय धरती पर उनका पहला शतक रहा साथ ही साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ भी ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक साबित हुआ।
ध्रुव ने 190 गेंदों पर पूरा किया अपना शतक
ध्रुव जुरेल ने इस मैच में 190 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम उनके लिए यादगार बन गया। उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक इस मैदान पर लगाया और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपना बेस्ट स्कोर भी इस मैच के दौरान बना लिया। ध्रुव ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 2 छक्के और 12 चौके लगाए। इस मैच में ध्रुव जुरेल से पहले केएल राहुल ने शतक लगाया था और उन्होंने ओपन करते हुए 100 रन की पारी खेली थी।
ध्रुव जुरेल भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में शतक लगाने वाले 12वें विकेटकीपर बने। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ओवरऑल ये उनका तीसरा शतक भी रहा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ध्रुव जुरेल का बेस्ट स्कोर 249 रन है। इस मैच में ध्रुव जुरेल ने 125 रन बनाए व इस दौरान उन्होंने 3 छक्क और 15 चौके लगाए। रविंद्र जडेजा के साथ उन्होंनने पहली पारी में 5वें विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी की।