India vs West Indies, Ind vs WI, 4th ODI: भारत-वेस्टइंडीज के साथ सोमवार (29 अक्टूबर) को मुंबई में खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 224 रनों की करारी शिकस्त दी। इस सीरीज में बढ़त के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम था जिसमें विराट सेना ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा और रायडू की शतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 378 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया और 224 रनों से जीत हासिल की। हालांकि इस जीत के साथ ही टीम इंडिया की एक और बड़ी परेशानी का समाधान हो गया है। दरअसल लंबे समय से टीम इंडिया में मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था ऐसे में रायडू ने अपनी इस पारी के दम पर लंबे समय से चले आ रहे इस सूखे को भी समाप्त कर दिया है।
बता दें कि जनवरी 2017 के बाद यह पहला मौका था जब किसी टॉप 3 बल्लेबाज के अलावा किसी और बल्लेबाज ने शतक मारा हो। इस शतक के बाद मुंबई के मैदान पर हर ओर रायडू के पारी की जमकर तारीफ हो रही थी। गौरतलब है कि चेन्नई की तरफ से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद रायडू ने टीम में अपनी जगह पक्की की थी। ऐसे में अब उनकी पारी से ये लग रहा है कि टीम इंडिया के नंबर 4 की बल्लेबाजी की जो परेशानी थी अब उसका समाधान हो गया है। इस मुकाबले में रोहित के साथ रायडू ने लंबी साझेदारी की और भारत का आंकड़ा 300 के पार पहुंचाया। दोनों ही बल्लेबाजों ने आतिशी पारी खेलते हुए मेहमान टीम के हर गेंदबाज की खबर ली, जिसकी बदौलत भारत ने 224 रनों की जीत हासिल की।
रायडू के इस प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कप्तान कोहली ने कहा कि रायडू नंबर-4 के लिए एक सुलझे हुए और शानदार बल्लेबाज हैं। वहीं, इस क्रम में बल्लेबाजी करने के बारे में जब रायडू से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। मैने इस नंबर पर काफी बल्लेबाजी की है, मुझे टीम जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उसे निभाने के लिए मैं तैयार हूं। बता दें कि इस जीत के साथ ही 5 मैचों की इस सीरीज में भारत अब 2-1 से आगे हो गया है।