टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। काउंटी क्रिकेट में रहाणे लीसेस्टरशायर की तरफ से खेलेंगे। बता दें कि रहाणे का लीसेस्टरशायर के साथ इसी साल जनवरी में कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, लेकिन WTC Final के लिए टीम इंडिया में चुने जाने की वजह से उन्हें वहां जाने में देरी हुई। अब वेस्टइंडीज दौरे पर भी रहाणे टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में विंडीज टूर के बाद ही रहाणे काउंटी खेलने जाएंगे।
BCCI के अधिकारी ने दी जानकारी
लीसेस्टरशायर के हुए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, अजिंक्य रहाणे को जून से सितंबर के बीच 8 फर्स्ट क्लास मैच के अलावा रॉयल लंदन कप भी खेलना था, लेकिन रहाणे पहले आईपीएल में सीएसके में चुने जाने की वजह से और फिर WTC Final में टीम इंडिया के लिए चुने जाने की वजह से इंग्लैंड नहीं जा पाए, लेकिन अब बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खत्म होने के बाद सीधा इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे और बाकि के मैचों के लिए लीसेस्टरशायर के साथ जुड़ेंगे।
रॉयल लंदन कप खेलेंगे रहाणे
इंग्लैंड में अजिंक्य रहाणे अगस्त में रॉयल लंदन कप खेलेंगे, जो कि 50-50 ओवर का टूर्नामेंट है। बता दें कि इससे पहले रहाणे 2019 सत्र में हैम्पशर की ओर से खेले थे जब उन्हें 50 ओवर के विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया था। डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की पहली पारी में 89 रन बनाने वाले रहाणे ने हाल में 83 टेस्ट में पांच हजार रन पूरे किए।